kolkata: डलहौजी की इमारत में लगी भयावह आग | Sanmarg

kolkata: डलहौजी की इमारत में लगी भयावह आग

कोलकाता : मध्य कोलकाता के डलहौजी क्षेत्र में शनिवार सुबह एक इमारत में आग लग गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि गार्स्टिन प्लेस में बैंकशाल कोर्ट के पास एक इमारत में सुबह करीब साढ़े चार बजे आग लग गई, जिसे बुझाने के लिए दमकल के सात वाहनों को लगाया गया। उसने बताया कि इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। एक अधिकारी ने बताया ‘आग पर एक घंटे के भीतर काबू पा लिया गया। फिलहाल प्रशीतन की प्रक्रिया जारी है।’ उन्होंने कहा कि यह आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी, लेकिन फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट के बाद ही वास्तविक कारण का पता चल सकेगा।

Visited 111 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर