कोलकाता: कोलकाता में गुरुवार को दावा किया कि तृणमूल द्वारा की गई हिंसा के कारण संदेशखली और बशीरहाट के अन्य हिस्सों से उनके कई पार्टी कार्यकर्ताओं ने कोलकाता में पनाह ली है। करीब 50 कार्यकर्ताओं ने सेंट्रल एवेन्यू से मुरलीधर सेन लेन पर भाजपा के राज्य मुख्यालय के सामने रातू सरकार लेन में माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट में शरण ली है। बता दें कि मंगलवार को जैसे ही परिणाम टीएमसी के पक्ष में जाने लगे टीएमसी कार्यकर्ताओं से धमकियाँ मिलनी शुरू हो गईं। वे घरों में जाकर लोगों को नुकसान पहुँचाने और घर को तोड़ने की धमकी देने लगे। एक महिला भाजपा पदाधिकारी ने कहा, जो बशीरहाट से भाजपा की उम्मीदवार रेखा पात्रा की करीबी सहयोगी थी। पात्रा 3.25 लाख से अधिक मतों से चुनाव हार गईं।
बशीरहाट के 2024 के लोकसभा चुनावों में टीएमसी के एसके नूरुल इस्लाम के विजयी होने के साथ एक प्रतिस्पर्धी चुनावी लड़ाई का प्रदर्शन हुआ। इस निर्वाचन क्षेत्र ने 2009 में सीपीआई से टीएमसी में राजनीतिक प्रभुत्व में बदलाव देखा, जो इस क्षेत्र के विकसित राजनीतिक परिदृश्य को दिखाता है। पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में बशीरहाट निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान 1 जून को निर्धारित हुआ था। इसके परिणाम 4 जून, 2024 को आएंगे। बशीरहाट लोकसभा क्षेत्र में टीएमसी के हाजी नूरुल इस्लाम ने भाजपा की रेखा पात्रा को 3.3 लाख से अधिक मतों से हराया।
Visited 239 times, 1 visit(s) today