kolkata: माकपा के 23 में से 21 उम्मीदवार नहीं बचा पाये जमानत

शेयर करे
कोलकाता : लोकसभा चुनाव में इस बार माकपा ने 23 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे थे, लेकिन मो. सलीम और सुजन चक्रवर्ती के अलावा माकपा के 21 उम्मीदवार जमानत भी नहीं बचा पायें। यहां उल्लेखनीय है कि माकपा के उम्मीदवारों में सबसे अधिक वोट मुर्शिदाबाद से खड़े होने वाले मो. सलीम को मिले। उन्हें 5,18,227 वोट मिले जो कुल वोटों का 33.62% है। उनके बाद दमदम से माकपा उम्मीदवार सुजन चक्रवर्ती का नाम है। उन्हें 2,40,784 वोट मिले जो कुल वोटों का 19.11% है। हालांकि बाकी की 21 सीटों पर माकपा उम्मीदवार अपनी जमानत नहीं बचा पायें। माकपा ने अन्य कई युवा और नामी चेहरों को इस बार उतारा था जिनमें सृजन भट्टाचार्य, दीप्शिता धर, निरापद सरदार, प्रतिकुर रहमान, सायरा शाह हलीम और सायन बनर्जी जैसे उम्मीदवार उतारे थे जो जमानत बचा पाने में नाकामयाब रहे।
 
इन नामी उम्मीदवारों की जमानत हुई जब्त  
जादवपुर से माकपा उम्मीदवार सृजन भट्टाचार्य को कुल वोटों का 16.52% वोट मिला, लेकिन वह अपनी जमानत नहीं बचा पायें। वहीं श्रीरामपुर से माकपा की दीप्शिता धर को कुल वोटों का 16.2% वोट मिला। बशीरहाट से माकपा के निरापद सरदार को कुल वोटों का 5.11% वोट ही मिल पाया। इसी तरह डायमण्ड हार्बर से माकपा उम्मीदवार प्रतिकुर रहमान को 5.68% वोट ही मिलें। कोलकाता दक्षिण से माकपा उम्मीदवार सायरा शाह हलीम को केवल 13.55% वोट मिलें। तमलुक से सायन बनर्जी को 5.41% वोट मिलें। माकपा ने इस बार युवाओं पर दांव लगाया था, लेकिन ये युवा और नामी चेहरे अपनी जमानत नहीं बचा सके। कुल 21 माकपा उम्मीदवारों की जमानत इस चुनाव में जब्त हो गयी। इस तरह माकपा के कुल 5,25,000 रुपये जब्त हो गये। पुरुलिया में फॉरवर्ड ब्लॉक के उम्मीदवार भी अपनी जमानत बचाने में नाकाम रहें।यहां उल्लेखनीय है कि सिक्योरिटी डिपॉजिट के तौर पर उम्मीदवारों को 25,000 रुपये जमा करना होता है। ये रुपये बचाने के लिये कुल वोटों का 1/6 हिस्सा चाहिये। इतने वोट नहीं मिलने पर उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो जाती है और ये रुपये चुनाव आयोग के पास चले जाते हैं।
 
12 विधानसभा सीटों पर आगे रहा वाम-कांग्रेस गठबंधन
माकपा के कई उम्मीदवार जमानत नहीं बचा पायें, लेकिन वाम-कांग्रेस गठबंधन राज्य की 12 विधानसभा सीटाें पर आगे रहा। दोनों ही पार्टियों का 2% वोट कम हुआ है। हालांकि मुर्शिदाबाद समेत उत्तर बंगाल की विधानसभा सीटों पर माकपा आगे रही। रायगंज लोकसभा के चाकुलिया विधानसभा में वाम समर्थित कांग्रेस उम्मीदवार अली इमरान रम्ज उर्फ विक्टर तृणमूल के कृष्ण कल्याणी की तुलना में 1200 वोटों से आगे रहें। भाजपा की तुलना में विक्टर को इस विधानसभा से 8 हजार अधिक वोट मिले हैं। वहीं मालदह उत्तर सीट के 4 विधानसभा चांचल, रतुआ, हरिश्चंद्रपुर और मालतीपुर में कांग्रेस को सबसे अधिक वोट मिले हैं। मालदह दक्षिण में कांग्रेस उम्मीदवार की जीत हुई है। यहां की 4 विधानसभा सीटों मोथाबड़ी, सुजापुर, फरक्का और समसेरगंज में कांग्रेेस को अधिक वोट मिले हैं। बहरमपुर से कांग्रेस उम्मीदवार अधीर रंजन चौधरी को केवल एक विधानसभा से ही लीड मिली जिसमें बहरमपुर विधानसभा है। वहीं मुर्शिदाबाद लोकसभा सीट से माकपा उम्मीदवार मो. सलीम को भी केवल एक सीट से लीड मिली जिसमें रानीनगर विधानसभा है। कुल मिलाकर चुनाव में वाम-कांग्रेस 12 विधानसभा सीटों पर आगे रही।

 

Visited 44 times, 1 visit(s) today
1
0

मुख्य समाचार

एमएमआईसी ने एनजीओ और कोलकाता पुलिस के साथ की बैठक फिलहाल कोलकाता में हैं कुल 11 शेल्टर होम दुर्गापूजा से
कोलकाता :  राम मंदिर से भी प्लास्टिक शेड हटा दिये गये हैं। यहां बैठने वाले हॉकर राजकुमार साव लगभग 20
कूचबिहार: BJP महिला कार्यकर्ता के साथ कूचबिहार में बर्बरता की हदें पार हो गई। आरोप है कि TMC के गुंडों ने
कोलकाता: दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर डिवीजन ने अगले 6 जुलाई 2024 तक के लिए 200 से भी ज्यादा ट्रेनों
मुंबई : टीवी से फिल्मों का रुख करने वाली हिना खान को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है।
कोलकाता: कुछ महीने पहले TMC के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी राजभवन के सामने धरने पर बैठे थे। विपक्ष के
कोलकाता : बुधवार को सुबह से लेकर शाम तक पुलिस की तरफ़ से की गयी कार्यवाही के बाद हाथी बाग़ान
कोलकाता: राज्य के कई हिस्सों में बीते दो दिनों से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में
नई दिल्ली: सांसदों के शपथग्रहण के बाद आज गुरुवार(27 जून) को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के दोनों सदनों के
विद्यासागर सेतु पर जाम से निपटने के लिए पुलिस कर्मियों की तैनाती बढ़ाई गई हावड़ा सिटी पुलिस के साथ रखा
कोलकाता: दक्षिण बंगाल में सड़क पर अतिक्रमण की वजह से फुटपाथ से आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का
कोलकाता: कोलकाता मेट्रो के अंतिम परिसेवा अर्थात नाइट परिसेवा के टाइमिंग में बदलाव होने से यात्रियों की संख्या में जबरदस्त
ऊपर