Entally में परित्यक्त जमीन पर स्पोर्ट्स ग्राउंड तैयार करेगा केएमसी

Published on

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : महानगर में खेल के मैदान की कमी को दूर करने के लिए कोलकाता नगर निगम ने वार्ड नंबर 56 अंतर्गत इंटाली इलाके में एक परित्यक्त जमीन को स्पोर्ट्स ग्राउंड के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया है। 2ए, कॉन्वेंट लेन इलाके में स्थित परित्यक्त जमीन के बड़े हिस्से को स्पोर्ट्स ग्राउंड के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके साथ ही मैदान में एक जलाशय का भी निर्माण किया जाएगा जिससे इलाके में पर्यावरण को शुद्ध रखने में सहायता मिलेगी। बुधवार को स्थानीय पार्षद व बस्ती डेवलपमेंट विभाग के एमएमआईसी स्वप्न समद्दार के नेतृत्व में कॉन्वेंट लेन स्थित उक्त परित्यक्त जमीन पर भूमि पूजन कर निर्माण कार्य की शुरुआत की गई। इस अवसर पर पार्क्स एंड स्क्वायर विभाग के एमएमआईसी देवाशिष कुमार भी उपस्थित थे। स्वप्न समद्दार ने कहा कि स्पोर्ट्स ग्राउंड के तैयार होने से बच्चों को खेलकूद के लिए एक व्यवस्थित जगह की उपलब्धतता पूरी कराई जा सकेगी। इसके साथ ही मैदान में लोगों के लिये भ्रमण और बैठने की भी व्यवस्था की जाएगी। देवाशिष कुमार ने कहा कि विभाग द्वारा परित्यक्त जमीन पर विभिन्न प्रजाति के पेड़-पौधे लगाए जाएंगे, जिससे महानगर के पर्यावरण में हरियाली लाने में सहायता मिलेगी। उन्होंने बताया कि अगले पांच से छह महीने में स्पोर्ट्स ग्राउंड को तैयार कर लिया जाएगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in