कालीघाट मंदिर से चोरी हुआ बच्चा आंदुल से मिला

कालीघाट मंदिर से चोरी हुआ बच्चा आंदुल से मिला
Published on

हावड़ा : कालीघाट मंदिर से चोरी हुआ बच्चा संकरैल थाना अंतर्गत आंदुल बस स्टैंड के निकट बरामद किया गया। बच्चे का नाम आयुष कुमार साव है। बताया जाता है कि सोमवार की शाम करीब साढ़े 7 बजे बस स्टैंड के निकट एक सरकारी बैंक के पास बच्चे के मुंह में कपड़ा बंधा देख इलाके के लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। मौके पर आकर पुलिस ने बच्चे का उद्धार किया और उसे पास के एक नर्सिंग होम में ले गए। संकरैल की विधायक प्रिया पाल ने बताया कि बच्चे की तस्वीर सोशल मीडिया के माध्यम से फैल गई थी। ऐसे में उसके अभिभावकों की जानकारी मिली और तुरंत इसकी सूचना दे दी गई है। पुलिस को पता चला है कि बच्चा नाकतल्ला इलाके का रहने वाला है और वह अपने अभिभावकों के साथ काली मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचा था। तभी वो वहां से अचानक गायब हो गया और बच्चे के अभिभावक ने कोलकाता पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बच्चे का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था, जिसके बाद इस बच्चे की बरामदगी की गई। बाद में थाना पहुंचकर आयुष की मां खुशबू देवी ने बताया कि वह अपनी ननद की शादी में कालीघाट गई थी और वहीं से मंदिर दर्शन के लिए पहुंची थी। तभी शादी में ही मौजूद किसी व्यक्ति ने उसे बच्चे को खिलाने के लिए मांगा और ये तो मां ने उस व्यक्ति उसकी गोद में बच्चे को दे दिया। बच्चे को लेते ही वो आदमी अचानक से लापता हो गया था। हालांकि पुलिस उस व्यक्ति की तलाश में जुटी है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in