विपक्षी एकता का दिखा असर
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात की थी। उन्होंने सीएम ममता बनर्जी से केंद्रीय अध्यादेश के खिलाफ समर्थन मांगा था जिसके खिलाफ सीएम ममता ने उन्हें समर्थन देने का ऐलान किया था। अब सूत्रों का कहना है कि अरविंद केजरीवाल की पार्टी आप विपक्षी एकता के खातिर बंगाल में पंचायत चुनाव नहीं लड़ेगी। 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए आप ने राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन बनाने के संदर्भ में बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की जीत के आड़े नहीं आने का फैसला किया है।
असली लड़ाई बीजेपी से
आम आदमी पार्टी के आला नेता का कहना है कि उनकी पार्टी की असली लड़ाई बीजेपी से है। इसलिए वे लोग चाहते हैं कि राज्य में जो पार्टी मजबूत होगी वह लड़ेगी। इसी नीति के कारण हम पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव नहीं लड़ेंगे।
बंगाल में पंचायत चुनाव नहीं लड़ेंगे केजरीवाल
Visited 112 times, 1 visit(s) today