Kankinara News: कांकीनाड़ा रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर रखा था बम, ऊपर से गुजर गई ट्रेन

Kankinara News: कांकीनाड़ा रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर रखा था बम, ऊपर से गुजर गई ट्रेन
Published on

हुगली: कांकीनाड़ा में रेलवे लाइन पर बम मिलने की खबर से दहशत फैल गई। शनिवार(09 मार्च) की सुबह रेलवे अधिकारियों को पता चला कि स्टेशन के पास रेलवे लाइन पर बम रखा हुआ है। बम की खबर से इलाके में दहशत फैल गई। मालूम हो कि शनिवार सुबह कांकीनाड़ा रेलवे स्टेशन की दो नंबर लाइन पर बम बरामद किया गया था।

रेलवे ट्रैक पर बम की सूचना से मचा हड़कंप

बताया जा रहा है कि बम जिस लाइन पर था उसी लाइन से एक ट्रेन गुजर गई लेकिन बम नहीं फटा। कई लोगों का मानना ​​है कि अगर बम फट जाता तो बड़ी तबाही हो सकती थी। बम की सूचना मिलने के बाद रेलवे अधिकारियों ने फौरन उस लाइन से ट्रेनों का आना-जाना बंद कर दिया। इस कारण सुबह ऑफिस जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसके बाद सभी ट्रेनों को लाइन नंबर चार से डायवर्ट किया गया। खबर मिलते ही रेलवे पुलिस कांकीनाड़ा स्टेशन पहुंची और जीआरपी टीम बम विशेषज्ञों को भी बुलाया गया। फिर बम को वहां से हटाया गया। फिलहाल घटना की जांच चल रही है। यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि रेलवे लाइन पर बम कैसे आया, इसे किसने रखा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in