Kanchanjunga Express Accident: हादसे के बाद 19 ट्रेनें कैंसिल, रूट में भी बदलाव, पढ़ें पूरी लिस्ट

Kanchanjunga Express Accident: हादसे के बाद 19 ट्रेनें कैंसिल, रूट में भी बदलाव, पढ़ें पूरी लिस्ट
Published on

न्यू जलपाईगुड़ी: आज सुबह जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन के पास हुए ट्रेन हादसे के बाद 19 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और इतनी ही ट्रेनों का रूट बदला गया है। भारतीय रेलवे ने जानकारी देते हुए बताया कि इस हादसे में कुल 8 लोगों की मौत हुई है और 25 के करीब लोग घायल हैं। इसके साथ ही बताया गया कि हादसे का शिकार हुई कंचनजंगा एक्सप्रेस की आखिरी 4 बोगियां प्रभावित हुई हैं। उन्हें छोड़कर बाकी सभी बोगियां आगे की यात्रा के लिए रवाना हो चुकी है।

ट्रेन हादसे के कारण कंचनजंगा एक्सप्रेस की चार बोगियां पटरी पर ही हैं और इस ट्रेन में पीछे से टक्कर मारने वाली मालगाड़ी के कई डिब्बे दूसरी पटरी पर जा गिरे हैं। इससे जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन के पास दोनों रूट बंद हो चुके हैं। इसी वजह से 19 ट्रेनों का रूट बदला गया है। ये ट्रेनें न्यू जलपाईगुड़ी, सिलीगुड़ी जंक्शन से बगडोगरा और अलूबारी रोड रूट पर डायवर्ट कर दी गई हैं।

इन ट्रेनों का रूट बदला

1. 19602 न्यू जलपाईगुड़ी – उदयपुर सिटी साप्ताहिक एक्सप्रेस 17.06

2. 20503 डिब्रूगढ़ – नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 16.06.24
3. 12423 डिब्रूगढ़ – नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 16.06.24
4. 01666 अगरतला – रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन 16.06.24
5. 12377 सियालदह – न्यू अलीपुरद्वार पदातिक एक्सप्रेस 16.06.24
6. 06105 नागरकोइल जं. – डिब्रूगढ़ स्पेशल 14.06.24
7. 20506 नई दिल्ली- डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस 16.06.24
8. 12424 नई दिल्ली- डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस 16.06.24
9. 22301 हावड़ा- न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24
10. 12346 गुवाहाटी- हावड़ा सरायघाट एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24
11. 12505 कामाख्या- आनंद विहार नॉर्थईस्ट एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24
12. 12510 गुवाहाटी- बेंगलुरु एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24
13. 22302 न्यू जलपाईगुड़ी- हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24
14. 15620 कामाख्या- गया एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24
15. 15962 डिब्रूगढ़- हावड़ा कामरूप एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24
16. 15636 गुवाहाटी- ओखा एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24
17. 15930 न्यू तिनसुकिया- ताम्बरम एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24
18. 13148 बामनहाट- सियालदह उत्तर बंगा एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24
19. 22504 डिब्रूगढ़- कन्याकुमारी एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in