

कोलकाता : नदिया जिले की कालीगंज विधानसभा सीट पर 19 जून को होने वाला उपचुनाव तृणमूल, भाजपा और कांग्रेस-वाम गठबंधन के बीच त्रिकोणीय संघर्ष में तब्दील हो गया है। तृणमूल ने दिवंगत विधायक नसीरुद्दीन अहमद की बेटी और कॉरपोरेट प्रोफेशनल अलीफा अहमद को उम्मीदवार बनाया है। भाजपा से आशीष घोष, जबकि कांग्रेस-वाम गठबंधन से कबिलुद्दीन शेख मैदान में हैं। चुनाव आयोग ने शांति सुनिश्चित करने के लिए सीएपीएफ की 20 कंपनियां तैनात की हैं। 23 जून को मतगणना होगी। विशेषज्ञों का मानना है कि यह चुनाव 2026 विधानसभा चुनावों की दिशा तय कर सकता है। राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय की ओर से बताया गया कि सभी मतदान केंद्रों पर 100 प्रतिशत वेबकास्टिंग की जाएगी। उपचुनाव के दौरान एक आदर्श मतदान केंद्र, महिला मतदान कर्मियों द्वार संचालित मतदान केंद्रों की संख्या दो और एक मतदान केंद्र दिव्यांग मतदान कर्मियों द्वारा संचालित किया जाएगा।
एक नजर उपचुनाव पर
मतदान : 19 जून
कुल मतदाताओं की संख्या : 252670
पुरुष मतदाता : 130363
महिला मतदाता : 122303
अन्य : 4
मतदान केंद्र : 309
केंद्रीय वाहिली : 20 कंपनी
मतगणना : 23 जून