‘कालीघाट के काकू’ सुजय भद्र हुए गिरफ्तार | Sanmarg

‘कालीघाट के काकू’ सुजय भद्र हुए गिरफ्तार

12 घंटे की मैराथन पूछताछ के बाद ईडी ने किया गिरफ्तार
 सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : ईडी की टीम ने एसएससी मामले में कालीघाट के काकू उर्फ सुजय भद्र को मंगलवार की रात गिरफ्तार कर लिया। करीब 12 घंटे की मैराथन पूछताछ के बाद उनके बयान में असंगतियां पाए जाने के बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों की माने तो उन्हें मंगलवार की सुबह 11 बजे बुलाया गया था। इसके बाद से उनसे चरण बद्ध तरीके से 3 चरणों में पूछताछ की गयी। यह पूछताछ उनके अघोषित संपत्तियों को लेकर की गयी। सूत्रों के अनुसार ईडी अधिकारियों ने सुजय भद्र के साथ हुए लेनदेन के बारे में उनसे पूछताछ की। इन लेनदेन के बारे में वे कोई सटिक जवाब नहीं दे रहे थे। इसके बाद एक रिपोर्ट रात को कोलकाता ईडी ऑफिस से द‌िल्ली स्थित ईडी मुख्यालय भेजी गयी। वहां के अधिकारियों की हरी झंडी मिलते ही सुजय भद्र को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया।

Visited 104 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply