सुप्रीम कोर्ट के सुनाये फैसले के बाद बोलें जस्टिस अभिजीत…

सुप्रीम कोर्ट के सुनाये फैसले के बाद बोलें जस्टिस अभिजीत…
Published on

कोलकाता :   सुप्रीम कोर्ट का आदेश सुनने के बाद उनकी बेंच में बैठे जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने कहा, 'मैं कुणाल घोष को प्रणाम करता हूं।' सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को जस्टिस गंगोपाध्याय की बेंच से अभिषेक मामले को हटाने का आदेश दिया। उस आदेश के बाद दोपहर करीब 2:24 बजे जज कलकत्ता हाई कोर्ट स्थित अपने कोर्ट में बैठे। सबसे पहले उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के आदेश की कॉपी मांगी। उसके बाद उन्होंने कुणाल का विषय उठाया। जस्टिस गंगोपाध्याय ने कहा, "मैं कुणाल घोष को सलाम करता हूं। उन्होंने जो भविष्यवाणी की थी वह सच हो गई है। मुझे नहीं पता था कि वह इतने बड़े दूरदर्शी थे। उनकी पूरी बात मान ली गई है।" दूसरी ओर, कुणाल ने जज की बात सुनने के बाद  उन्हें सम्मान दिया। उन्होंने कहा, 'मुझे इस पूरे मामले में कोई हार-जीत नहीं दिख रही है।' कोर्ट के जस्टिस गंगोपाध्याय और सभी जजों का मैं सम्मान करता हूं। लेकिन जब मेरी पार्टी के नेता पर कोई हमला करेगा तो मुझे पार्टी के प्रवक्ता के रूप में अपना कर्तव्य पूरा करना पड़ा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in