जेयू के शिक्षक आज आपात बैठक करेंगे

Published on

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : जेयू में एक स्नातक छात्र की मौत की घटना पर चर्चा के लिए जादवपुर विश्वविद्यालय के शिक्षक आज सोमवार को एक आपात बैठक करेंगे। जेयूटीए महासचिव पार्थ प्रतिम राय ने कहा कि हमने छात्र की मौत पर चर्चा के लिए सोमवार को एक आपात बैठक बुलाई है, जो मेरे बेटे जैसा था। अगर हम शिक्षक होने के बावजूद दूसरी तरफ देखने का दिखावा करते हैं, तो लोग हमें माफ नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में विश्वविद्यालय में पिछले कई महीनों से स्थायी वीसी के है, और कोई निर्वाचित कार्यकारी समिति नहीं है, जबकि तीन डीन के पद खाली हैं। बैठक में यह सुनिश्चित करने की मांग भी रखी जाएगी कि पूर्व छात्र, जो अब विश्वविद्यालय से जुड़े नहीं हैं, तुरंत छात्रावास छोड़ दें। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी की स्थापना जैसे मुद्दों को उजागर करने की आवश्यकता है।

logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in