सोशल मीडिया पर साझा किये कई अनुभव
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : जादवपुर विश्वविद्यालय के मेन होस्टल में स्टूडेंट की मौत के मामले में कई सवाल उठ रहे हैं। इस मामले में रैगिंग के आरोप भी लग रहे हैं। इस बीच, मृत स्टूडेंट स्वप्नदीप की तरह जेयू में पढ़ने वाले कई स्टूडेंट्स ने घटना पर रोष जाहिर करने के साथ ही क्लास बॉयकट भी किया। इसके अलावा स्टूडेंट्स ने अपने विभिन्न अनुभव सोशल मीडिया पर साझा किये। वहीं आर्टस् फैकल्टी स्टूडेंट्स यूनियन द्वारा यूजी-1, बंग्ला डिपार्टमेंट के क्लास बॉयकाट का आह्वान भी किया गया है। अन्य कई विभागों के स्टूडेंट्स ने भी इस दिन क्लास बॉयकट किया।
स्वपनदीप के एक सहपाठी ने फेसबुक पर अपने ‘भयावह’ अनुभव साझा किये हैं। जेयू का उक्त स्टूडेंट् उसी मेन होस्टल में रहता है जहां स्वप्नदीप की मौत हुई। सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले स्टूडेंट का नाम अर्पण माझी है। वह भी स्वप्नदीप के समान जेयू के फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट है। हालांकि अर्पण जियाेलॉजी का स्टूडेंट है। अर्पण ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मैं जेयू के फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट हूं। मेरा परिवार आर्थिक तौर पर पिछड़े परिवार से है और मैं आसनसोल में बड़ा हुआ हूं। स्वाभाविक तौर पर मैंने एडमिशन के समय होस्टल के लिये आवेदन किया था, लेकिन फर्स्ट ईयर की क्लास शुरू होने के 2-3 दिन बाद ही मुझे भयावह अनुभव हुआ। अब मैं काफी तकलीफों के साथ, भले ही उधार लेना पड़े, लेकिन रहने के लिये मेस ढूंढ रहा हूं।’ अर्पण ने आगे लिखा, ‘समाज के प्रत्येक स्तर पर सत्ता प्रदर्शन हुआ है, लेकिन जादवपुर मेन होस्टल के कुछ दादा भी यही काम करेंगे, यह मेरी कल्पना के परे है। माथे पर एक विशेष प्रकार का हेयर कट करने को कहना, शाम 6 बजे तक होस्टल में घुसने का फरमान, सीनियरों की फरमाइशें, पूरी रात जगाकर इन्ट्रो लेना। तीन रातों से यह सब मेरे साथ चल रहा है और मैं भी काफी डरा हुआ हूं।’ इसी तरह कुछ स्टूडेंट्स ने घटना की निंदा करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।
स्टूडेंट्स ने किया प्रदर्शन
हाथों में बैनर व प्ले कार्ड लेकर इस दिन जेयू के स्टूडेंट्स ने कैंपस में प्रदर्शन किया। स्टूडेंट्स ने घटना की पूरी जांच की मांग की और स्वप्नदीप को न्याय दिलाने की बात कही। माकपा के छात्र संगठन एसएफआई की ओर से कहा गया कि इस घटना में शामिल दोषियों काे सजा देनी होगी। जेयू प्रबंधन को इस मामले में सुओमोटो एफआईआर करना होगा।
स्टूडेंट्स यूनियन ने की ये मांगें
जादवपुर यूनिवर्सिटी के आर्टस् फैकल्टी स्टूडेंट्स यूनियन की ओर से मांग की गयी कि इस घटना की पूर्णांग जांच की जाये। पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामूहिक की जाने की मांग की गयी। इस तरह की घटना ना हो, इसके लिये फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स के लिये कैंपस के अंदर दूसरी जगह पर होस्टल की व्यवस्था करनी होगी।