धमकी भरी चिट्ठी के बाद इस्तीफा दे सकती हैं जेयू की रजिस्ट्रार ?

धमकी भरी चिट्ठी के बाद इस्तीफा दे सकती हैं जेयू की रजिस्ट्रार ?
Published on

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : सौरभ चौधरी को कुछ होने पर गोली मारी जा सकती है, कुछ इसी भाषा में जादवपुर विश्वविद्यालय में चिट्ठी आयी है। अब इसी बीच जेयू की रजिस्ट्रार स्नेहमंजू बसु के इस्तीफे की चर्चा ने जोर पकड़ लिया है। सूत्रों के अनुसार, उनकी ओर से एक चिट्ठी जेयू के वीसी बुद्धदेव साव को दी गयी है। हालांकि इस्तीफे को लेकर कोई स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कह रहा है। रजिस्ट्रार द्वारा भी इस्तीफे की बात को नजरंदाज कर दिया जा रहा है। उनका दावा है कि यह पूरी तरह अंदरूनी मामला है। वहीं वीसी का कहना है कि ​उन्हें चिट्ठी मिली है। वह और पद पर नहीं रह पा रही हैं, यह बात उन्होंने बतायी है। हालांकि अभी चिट्ठी को ग्रहण नहीं किया गया है। वीसी ने कहा कि अगर र​जिस्ट्रार को सुरक्षा की आवश्यकता है तो मैं सरकार के पास आवेदन कर सकता हूं। इधर, र​जिस्ट्रार ने कहा कि हमारा विश्वविद्यालय फिलहाल कठिन समय से गुजर रहा है। अब हमारे विश्वविद्यालय के अंदर क्या बात हो रही है अथवा क्या चिट्ठी दी जा रही है, यह मीडिया को नहीं बताना चाहती। फिलहाल यूजीसी के सवालों का जवाब जुगाड़ने में हम व्यस्त हैैं। उन्होंने कहा कि धमकी भरी चिट्ठी मिलने के कारण काफी विचलित हो गयी थी। हालांकि इस्तीफा स्वीकार करने पर अंतिम निर्णय यूजीसी द्वारा लिया जायेगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in