कोलकाता : जादवपुर में छात्र की मौत के मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है, लेकिन वास्तव में 9 अगस्त की रात को जो हुआ, वह मामला अभी भी अंधेरा में डूबा हुआ है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार किये गये प्रत्येक व्यक्ति के बयान में कुछ विसंगतियां हैं। ऐसे में जादवपुर घटना में गिरफ्तार यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र सप्तक कामिल्या को शुक्रवार को जादवपुर मेन हॉस्टल लाया गया। सप्तक की मदद से जादवपुर विश्वविद्यालय के मुख्य छात्रावास में 9 अगस्त की रात की घटना को फिर से रिक्रियेट करने की प्रक्रिया शुक्रवार दोपहर से शुरू हो गई है।
पुलिस भी से कर रही है अलग-अलग पूछताछ
जादवपुर विश्वविद्यालय के छात्र की मौत के मामले में अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है और वे पुलिस हिरासत में हैं। पुलिस ने उनसे अलग-अलग पूछताछ भी की। पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार नौ लोगों के बयान में कई विसंगतियां पायी गयी हैं। पुलिस ने यह भी दावा किया कि हर शख्स 9 अगस्त की रात की घटना के बारे में अलग-अलग बात कर रहा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सच्चाई की तलाश में गिरफ्तार सभी को अलग-अलग हॉस्टल ले जाकर घटना का पुनर्निर्माण करने की योजना है। शुक्रवार दोपहर सप्तक को मुख्य छात्रावास में लाया गया। गिरफ्तार किए गए बाकी आठ लोगों को भी अलग से जादवपुर के मुख्य छात्रावास में लाया जाएगा। सभी आरोपियों से यह जानने की कोशिश का जायेगी कि आखिर उस रात क्या कुछ हुआ था ? उस दिन कौन कहां था? प्रथम वर्ष के छात्र का इंट्रो किस कमरे में लिया गया? किस कमरे में ले जाकर उसे कपड़े उतारने का आदेश दिया गया था? पत्र किसने लिखा? कौन कहां था ? ये सभी प्रश्न प्रवेशित छात्रों और पूर्व छात्रों से अलग-अलग पूछे जाएंगे। पुलिस इन छात्रों और पूर्व छात्रों के बयानों में विसंगतियों की भी जांच करेगी।