Jadavpur University : डीन ऑफ स्टूडेंट्स और टैक्सी ड्राइवर से हुई पूछताछ

Jadavpur University : डीन ऑफ स्टूडेंट्स और टैक्सी ड्राइवर से हुई पूछताछ
Published on

छात्र को अस्पताल ले जाने वाली टैक्सी की होगी फॉरेंसिक जांच
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : जेयू में प्रथम वर्ष के छात्र की अस्वाभाविक मौत के मामले में गुरुवार को लालबाजार में जादवपुर विश्वविद्यालय के डीन ऑफ स्टूडेंट्स रजत राय से घंटों होमीसाइड विभाग के अधिकारियों ने पूछताछ की। पुलिस के बुलावे पर दोपहर 3.15 बजे डीन ऑफ स्टूडेंट्स लालबाजार पहुंचे थे। इस दौरान उनसे जांच अधिकारियों ने कई सवाल किए जिसका रजत राय ने जवाब दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार डीन ऑफ स्टूडेंट्स से विश्वविद्यालय के अंदर सीसीटीवी कैमरे को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि परिसर में कोई कैमरा नहीं है। विश्वविद्यालय के एंटी रैगिंग कमेटी को लेकर पूछने पर डीन ऑफ स्टूडेंट्स ने कहा एंटी रैगिंग कमेटी है लेकिन इस घटना के बाद कुछ प्वाइंट पर एंटी रैगिंग कमेटी को मजबूत करने पर जोर देंगे। जब डीन ऑफ स्टूडेंट्स से पूछा गया कि विश्वविद्यालय में कानून-व्यवस्था है या नहीं, इस पर डीन ऑफ स्टूडेंट्स ने कहा कि वहां पर कोई कानून-व्यवस्था नहीं है। छात्र किसी कानून का पालन नहीं करते हैं। इसके पीछे का मुख्य कारण छात्रों का प्रतिवाद करना है। इसके अलावा पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि 9 अगस्त की रात 10.05 बजे अज्ञात नंबर से उनके पास फोन आया था। फोन करने वाले व्यक्ति ने उन्हें कहा कि एक छात्र को पॉलिटीसाइज करने की कोशिश की जा रही है। इसके बाद उन्होंने ट्रू कॉलर में फोन करने वाले व्यक्ति के नंबर को चेक किया। इसके बाद हॉस्टल सुपर को फोन कर उस नाम का छात्र हॉस्टल में रहता है या नहीं, वहां पर कोई समस्या है या नहीं, यह जानकारी देने के लिए कहा। आरोप है कि फोन करने के बाद हॉस्टल सुपर ने उन्हें कोई जवाब नहीं दिया। बाद में हॉस्टल सुपर ने रात 12.08 बजे फोन कर बताया कि कोई बच्चा हॉस्टल से गिर गया है।
छात्र को अस्पताल ले जाने वाले ड्राइवर से हुई पूछताछ
पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना की रात जिस टैक्सी से मृत छात्र को अस्पताल ले जाया गया उसके ड्राइवर से भी पूछताछ की गयी। ड्राइवर ने बताया कि घायल छात्र को अस्पताल ले जाते वक्त टैक्सी में अच्छी-खासी संख्या में छात्र मौजूद थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार जिस टैक्सी से छात्र को अस्पताल ले जाया गया था उसे फॉरेंसिक जांच के लिये भेजा जाएगा। विश्वविद्यालय के सुरक्षा कर्मियों से भी जांच अधिकारियों ने पूछताछ की। पुलिस सूत्रों के अनुसार जरूरत पड़ने पर डीन ऑफ स्टूडेंट्स और टैक्सी ड्राइवर को पूछताछ के लिए दोबारा तलब किया जाएगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in