सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : इकबालपुर थानांतर्गत इकबालपुर रोड स्थित झोपड़ी में आग लग गयी। मौके पर पहुंचे दमकल के तीन इंजनों ने आग पर काबू पाया। आग की चपेट में आने से एक युवक झुलस गया। घायल युवक का नाम जहांगीर हुसैन (21) है। जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर जब युवक झोपड़ी के अंदर था, तभी वहां पर फ्रीज में हुए शॉर्ट सर्किट के बाद आग लग गयी थी। आग बुझाने के दौरान युवक का हाथ झुलस गया। दमकल अधिकारियों का प्राथमिक अनुमान है कि फ्रीज में हुए इलेक्ट्रिकल शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी।
Visited 137 times, 1 visit(s) today