

सन्मार्ग संवाददाता
मिरिक : दार्जिलिंग पुलिस ने रोटरी दार्जिलिंग के सहयोग से मिरिक के डॉन बॉस्को स्कूल में एक अंतर-विद्यालय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में मिरिक महकमा और सुखिया खंड के 17 विद्यालयों ने हिस्सा लिया। पाइनहॉल अकादमी ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि पानीघट्टा के रेनबो हाई स्कूल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के विजेता और उपविजेता स्कूलों को क्षेत्रीय दौर के लिए चुना गया है, जिसका समापन 19 मई को दार्जिलिंग के भानु भवन में होगा। कार्यक्रम में दार्जिलिंग पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, जिनमें छेवांग भूटिया (इंस्पेक्टर डीआईबी डीआईओ 1), भूषण छेत्री (इंस्पेक्टर डीआईओ 2), एरोन लामा (आईबी पश्चिम बंगाल), मिरिक पुलिस प्रभारी सुदीप कुमार विश्वास, और डीआईओ इंस्पेक्टर मिरिक सोनम बल तामांग शामिल थे।
दार्जिलिंग मुख्यालय के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एडिशनल एसपी) ने यह कहा :
दार्जिलिंग मुख्यालय के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एडिशनल एसपी) देवराज दास ने कहा, "इस क्विज का उद्देश्य स्कूलों को एक मंच प्रदान करना और छात्रों की प्रतिस्पर्धी भावना को प्रोत्साहित करना है। साथ ही, साइबर जागरूकता और यातायात नियमों जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर जागरूकता फैलाना है, ताकि युवा समाज के इन ज्वलंत विषयों को समझ सकें।" सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और ट्रॉफी प्रदान की गईं। दार्जिलिंग पुलिस इस पहल को कॉलेज स्तर तक विस्तारित करने की योजना बना रही है, जिसमें वाक् पटुता प्रतियोगिताएं, साइबर जागरूकता, यातायात जागरूकता, पोक्सो जागरूकता, और अन्य कानूनी मुद्दों पर सत्र आयोजित किए जाएंगे। एडिशनल एसपी दास ने उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, "दार्जिलिंग के 90 से अधिक स्कूलों ने इस क्विज में भाग लिया, जो हमारी अपेक्षाओं से कहीं अधिक है। छात्रों ने जबरदस्त उत्साह दिखाया, और हम सभी स्कूलों का आभार व्यक्त करते हैं।"
37 स्कूलों को आमंत्रित किया गया था
डीआईबी डीएसपी छिरिंग थेंडुप भूटिया ने बताया कि 37 स्कूलों को आमंत्रित किया गया था, लेकिन ग्रीष्मकालीन अवकाश के कारण 17 स्कूल ही भाग ले सके। उन्होंने कहा, "यह प्रतियोगिता छात्रों को उनकी बौद्धिक क्षमता प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करती है और अन्य सह-पाठ्यचर्या गतिविधियों के साथ उनका सर्वांगीण विकास करती है।" विजेता टीम के एक छात्र ने कहा, "क्षेत्रीय चरण में पहुंचना हमारे लिए रोमांचक है। इस प्रतियोगिता ने हमारे ज्ञान और आत्मविश्वास को बढ़ाया है। हम और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं।" वहीं, उपविजेता टीम के एक छात्र ने बताया, "यह क्विज हमारे लिए एक शानदार शिक्षण अनुभव था। साइबर जागरूकता और यातायात नियमों का ज्ञान हमारे दैनिक जीवन में उपयोगी होगा। हमें अपने स्कूल का प्रतिनिधित्व करने पर गर्व है।" छात्रों ने इस आयोजन के लिए दार्जिलिंग पुलिस और रोटरी दार्जिलिंग को धन्यवाद दिया। यह पहल न केवल शिक्षा को प्रोत्साहित करती है, बल्कि सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।