नहीं रहे इंडियन आइडल 3 के विजेता प्रशांत तमांग

नहीं रहे इंडियन आइडल 3 के विजेता प्रशांत तमांग
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : इंडियन आइडल 3 के विजेता और पाताल लोक 2 में नजर आए प्रशांत तमांग का हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया। वह 43 वर्ष के थे। रविवार की सुबह करीब 9 बजे दिल्ली स्थित आवास पर हार्ट अटैक आया। परिजन उन्हें अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने वहां पहुंचते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके असामयिक निधन से परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों में शोक की लहर दौर गयी। तमांग के परिवार में उनकी पत्नी गीता थापा और चार वर्षीय बेटी आरिया तमांग हैं। संगीतकार नियमित रूप से सोशल मीडिया पर अपनी बेटी और पत्नी के वीडियो और तस्वीरें साझा करते थे। तमांग के करीबी दोस्त और गायक महेश सेवा ने कहा कि गायक-अभिनेता का निधन जनकपुरी स्थित उनके आवास पर हुआ। उनके असामयिक निधन से मैं स्तब्ध हूं। मैंने कुछ दिन पहले उनसे बात की थी और तब वह बिल्कुल स्वस्थ थे। उन्होंने आगे कहा परिवार इस बारे में विचार कर रहा है कि अंतिम संस्कार दिल्ली में किया जाए या दार्जिलिंग में। तमांग की मौत की खबर सबसे पहले उनके एक अन्य मित्र राजेश घाटानी ने सोशल मीडिया पर साझा की थी। घाटानी ने सोशल मीडिया मंच 'फेसबुक' पर लिखा, यह बेहद दुखद खबर लिखते हुए मेरा दिल भारी हो रहा है!! ईश्वर करे आप बैकुंठ में रहें!! प्रशांत भाई को मेरी श्रद्धांजलि। बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने प्रशांत तमांग के निधन पर गहरा दुख जताया है।तमांग का जन्म 4 जनवरी 1983 को दार्जिलिंग में एक नेपाली भाषी गोरखा परिवार में हुआ था। उनके पिता पश्चिम बंगाल पुलिस में कार्यरत थे। सेवा के दौरान ही उनका निधन हो गया, जिसके बाद तमांग को अपने पिता का पद संभालने के लिए पढ़ाई छोड़नी पड़ी थी। दोस्तों के प्रोत्साहन से उन्होंने 2007 में रियलिटी सिंगिंग शो इंडियन आइडल के लिए ऑडिशन दिया, जहां उन्होंने प्रतियोगिता जीत ली।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in