एसएससी मामले में प्रमोटर ने किसके अकाउंट में भेजा कितना रुपया, ईडी जुटी जांच में

एसएससी मामले में प्रमोटर ने किसके अकाउंट में भेजा कितना रुपया, ईडी जुटी जांच में
Published on

प्रमोटर अयन की पत्नी व बेटे से घंटों पूछताछ
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : एसएससी भर्ती मामले में गिरफ्तार प्रमोटर अयन शील की पत्नी काकोली व उनके बेटे अभिषेक से ईडी की टीम ने घंटों पूछताछ की। शुक्रवार को सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित ईडी कार्यालय में उन्हें व अयन की कंपनी के 2 कर्मियों को तलब किया गया था। ईडी सूत्रों के मुताबिक अयन के घर और दफ्तर की तलाशी में उसके और काकोली के नाम पर दो संयुक्त बैंक खातों के दस्तावेज मिले हैं। उल्लेखनीय है कि ईडी ने अपने हलफनामे में कहा है कि अभिषेक शील व उनकी दोस्त इमोन संयुक्त रूप से एक पेट्रोल पंप के मालिक हैं। अयन की पत्नी सुबह 10.30 बजे ईडी कार्यालय पहुंची व उनका बेटा दोपहर के 2 बजे पहुंचा।
पेट्रोल पंप के लिए पैसे कहां से आये थे?
इसी बारे में उनसे पूछताछ की गई है। पिछली बार ईडी की छापामारी में हुगली जिले के गुड़ाप में दुर्गापुर एक्सप्रेस-वे के किनारे उस पेट्रोल पंप की खरीद के सभी दस्तावेज मिले थे। इसके अलावा अयन के इन काले धन से उनकी संपत्ति भी खरीदी गयी थी। इस बारे में पूछताछ की गयी।
काकोली के अकाउंट में हुए लेनदेन के बारे में हुई पूछताछ
काकोली के नाम से अलग से खाता होने का पता भी चला है। इस बारे में जांचकर्ताओं ने उनसे पूछताछ की है। पहले भी कई बार सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित ईडी ऑफिस में काकोली आ चुकी हैं। ईडी सूत्रों के मुताबिक, अयन की कंपनी एबीएस इंफोजोन के निदेशकों में से एक काकोली भी थीं। मां के साथ अयन के बेटे अभिषेक और अयन की फर्म के दो कर्मचारियों को भी शुक्रवार को तलब किया गया था। इधर, ईडी को पता चला है कि अभिषेक अभी दिल्ली में रह रहा था। इसलिए वहां के बैंक संबंधित दस्तावेज भी मंगाये गये हैं। ईडी की टीम अयन के बेटे के अलावा उनके पिता सदानंद शील के अकाउंट की भी छानबीन कर रही है। वहीं ईडी की नजर में अयन की दोस्त श्वेता चक्रवर्ती के अकाउंट्स भी हैं।
50 करोड़ की राशि की तलाश जारी
सूत्रों का कहना है कि इन स्कैम के जरिये अयन ने 50 करोड़ काले धन की उगाही की थी। अयन के सभी करीबियों पर ईडी की नजर है। ईडी के एक सूत्र ने कहा कि अयन के घर और कार्यालय से बरामद दस्तावेजों से पता चला है कि अभिषेक और उसकी प्रेमिका हुगली में एक पेट्रोल पंप के मालिक हैं। भर्ती भ्रष्टाचार के काले धन को सफेद करने में पंप कारोबार की कोई "भूमिका" थी या नहीं, इसकी जांच की जा रही है। दूसरी ओर, यह भी जांच की जा रही है कि अयन के दो कर्मचारी भर्ती गिरोह के एजेंट के रूप में काम कर रहे थे या नहीं। आरोप है कि अयन के पास से टेट परीक्षा की कई उत्तर पुस्तिकाएं या ओएमआर शीट और उनकी प्रतियां बरामद की गई हैं। कई एडमिट कार्ड और अन्य दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। इन सब के बारे में उन्हें क्या पता था, उनसे ईडी के अधिकारियों ने इसी बारे में पूछताछ की।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in