Mann Ki Baat के नाम पर भाजपा लोगों को ‘झूठ की बात’ से बनाती है बेवकूफ : ममता

Mann Ki Baat के नाम पर भाजपा लोगों को ‘झूठ की बात’ से बनाती है बेवकूफ : ममता
Published on

कोलकाता : इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा लोगों को 'मन की बात' के नाम पर 'झूठ की बात' से बेवकूफ बनाती है।  बनर्जी ने कहा कि पिछले 10 साल बीजेपी की सरकार ने कुछ नहीं किया। सिर्फ इतिहास बदलने, जुमला पॉलिटिक्स और एनआरसी के नाम पर जनता के साथ अन्याय किया है। उन्होंने बिना नाम लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि 'मन की बात' के नाम पर बीजेपी लोगों को झूठ की बात से बेवकूफ बनाती है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया कि बीजेपी 2024 के चुनावों में सत्ता गंवा देगी। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव बदलाव लाने के लिए होंगे। ममता बनर्जी सभी विपक्षी दलों से एक साथ आने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा, "भारत अपने अच्छे के लिए बदलाव का हकदार है। जनता से बड़ी कोई शक्ति नहीं है। ऐसे में मां-माटी-मानुष के अवसर पर मैं लोगों से अपील करती हूं कि वो जुमला पॉलिटिक्स के खिलाफ आए। जब सारी विपक्षी पार्टियां एकजुट होंगी तो बीजेपी हार जाएगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in