भीषण गर्मी को देखते हुए दिन की जगह रात में चोर और छिनताईबाज दे रहे अपने काम को अंजाम
कोलकाता : पूरा बंगाल भीषण गर्मी में घुट रहा है। ऐसे में इस बढ़ती गर्मी को देखते हुए चोर और छिनताईबाजों ने अपना शिफ्ट चेंज कर लिया है। अब दिन में नहीं बल्कि रात में चोर और छिनताईबाज अपने अपराध को अंजाम दे रहे है। पिछले कुछ दिनों में शहर के विभिन्न थानों में दर्ज चोरी व छिनताई की शिकायतों से पता चला कि भीषण गर्मी को देखते हुए दिन में इस तरह के अपराध कम हो रहे है। बल्कि पिछली रात के दौरान किए गए अपराधों की संख्या अधिक है। जांच के अलावा, कुछ पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अपराधियों ने गर्मी में अपनी शिफ्ट बदल ली है ! उन्हें भी गर्मी लग रही है। इसलिए वह भी बाहर अपने अपराध को अंजाम देने के अलावा घर पर ही बैठना पसंद कर रहें है। लेकिन जब लोग ठंडी हवा की चाह में अपने घरों के दरवाजे-खिड़कियां खोलकर सोते है। इस मौके का फायदा यह चोर और छिनताईबाज उठा रहें है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक हवा की तलाश में दरवाजे-खिड़कियां खोलकर सोने वाले घरवालों के घर से कभी मोबाइल फोन गायब हो जाते हैं तो कभी लैपटॉप, घड़ी जैसे महंगे सामान गायब हो जाते हैं। हालांकि दिन में इस तरह के अपराधों की कोई शिकायत नहीं आई, लेकिन सुबह ऐसी कई घटनाएं सामने आई। कई थाना सूत्रों के अनुसार पिछले कुछ दिनों में कुछ थाना क्षेत्रों में दिन के समय मामूली अपराधों की घटनाओं में तुलनात्मक रूप से कमी आयी है। हालांकि, रात में, विशेष रूप से सुबह के शुरुआती घंटों में, गोल्फ ग्रीन, रीजेंट पार्क, चारू मार्केट, हरिदेवपुर सहित दक्षिण के कई पुलिस थानों से चोरी की विभिन्न घटनाओं की सूचना मिली है। रीजेंट पार्क पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा कि हर दिन कुछ न कुछ हो रहा है। इस तरह के अपराध सुबह-सुबह हो रहे हैं। हमने सतर्कता बढ़ा दी है। लेकिन कुल मिलाकर लालबाजार के अधिकारियों का कहना है कि पिछले कुछ महीनों में शहर में चोरी कम हुई है। यहां तक कि एक अधिकारी का दावा है कि पिछले कुछ महीनों में ऐसे अपराधों की संख्या घटकर आधी रह गई है।