सिलीगुड़ी: गैस कटर से ATM लूटने की कोशिश विफल, मशीन में लगी आग

सिलीगुड़ी: गैस कटर से ATM लूटने की कोशिश विफल, मशीन में लगी आग
Published on

सिलीगुड़ी: पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी शहर में मंगलवार तड़के लुटेरों ने एक ऑटोमेटिड टेलर मशीन एटीएम को गैस कटर से काटकर लूटने का प्रयास किया और इस दौरान एटीएम में आग लग गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह वारदात शहर के मातिगाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के शिव मंदिर में सोमवार देर रात करीब करीब ढाई बजे हुई। पुलिस ने बताया कि लुटेरों का एक गिरोह एक राष्ट्रीयकृत बैंक के एटीएम में घुस गया और लुटेरों ने शटर बंद कर गैस कटर की मदद से मशीन एटीएम को काटना शुरू कर दिया। पुलिस ने कहा कि इस दौरान मशीन में आग लग गई। पुलिस ने बताया कि इस बीच इलाके में गश्त कर रही एक पुलिस वैन वहां पहुंच गई और पुलिसकर्मियों ने लुटेरों को दबोचने का प्रयास किया। इस दौरान उनकी झड़प हुई, लेकिन लुटेरे भागने में सफल रहे। पुलिस ने बताया कि मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने कुछ देर बाद एटीएम में लगी आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक वह एटीएम जलकर खाक हो गया। उन्होंने बताया कि एटीएम में कितनी नकदी थी, आकलन किया जा रहा है और मामले की जांच की जारी है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in