Medinipur: BJP नेता की कार से 24 लाख रुपए बरामद, TMC पर फंसाने का लगाया आरोप

Medinipur: BJP नेता की कार से 24 लाख रुपए बरामद, TMC पर फंसाने का लगाया आरोप
Published on

कोलकाता: मतदान से एक दिन पहले घटाल लोकसभा क्षेत्र के दासपुर में एक BJP नेता की कार से 24 लाख रुपये बरामद किये गये। पुलिस सूत्रों के मुताबिक कैश की गिनती अभी भी जारी है। ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है। इस घटना को लेकर TMC ने BJP पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। BJP उम्मीदवार हिरण चटर्जी ने सत्ता पक्ष पर साजिश का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, "जिस तरह से वह मेरे असिस्टेंट के घर आए, यह भी एक साजिश है। घरों और कारों में पैसे, बंदूकें, बम रखकर BJP नेताओं और कार्यकर्ताओं को फंसाने की कोशिश की जा रही है। कई लोगों को झूठे आरोप में गिरफ्तार किया जा रहा है। यह महसूस करने के बाद कि उनकी हार निश्चित है, TMC यह सब पुलिस के सहारे करवा रही है।

नाका चेकिंग के दौरान पुलिस ने की कार्रवाई

पुलिस सूत्रों के अनुसार दासपुर खुकुरदा में पुलिस की नाका चेकिंग चल रही थी। उसी समय स्थानीय बीजेपी नेता प्रशांत बेरा अपनी कार से जा रहे थे। उनकी कार को पुलिस वालों ने रोका था। कार की तलाशी लेने पर 24 लाख रुपये बरामद हुए। पुलिस सूत्रों के मुताबिक कोई भी उस पैसे का कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका। इसकी जांच की जा रही है कि बरामद रुपये कहां ले जाये जा रहे थे। वहीं, पैसे के स्रोत की जांच की जा रही है।

घटना को लेकर TMC ने भी BJP पर भी हमला शुरू कर दिया है। BJP नेता चुनाव से पहले क्षेत्र में पैसा और हथियार के सहारे संदेशखाली की तरह पूरे राज्य में अशांति पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। घटाल से TMC नेता आशीष हुडैत ने कहा, "वह पैसा विभिन्न क्षेत्रों में मतदाताओं को रिश्वत देने के लिए ले जाया जा रहा था। पुलिस चेकिंग में पकड़ा गया।

इस मामले में BJP जिला अध्यक्ष तन्मय दास ने कहा, "यह पार्टी का पैसा है। वह पैसा पार्टी कार्यालय के रखरखाव के लिए ले जाया जा रहा था। खाते से वह पैसा निकालने के बाद पार्टी कार्यालय में कार से ले जा रहा था। यह पैसा सात विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी कार्यालयों को देने के लिए ले जाया जा रहा था। सभी दस्तावेज वहां मौजूद हैं। पुलिस दस्तावेजों की जांच कर रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in