मालदा : पश्चिम बंगाल के मालदा में गुरूवार(21 सितंबर) को 12 साल के बच्चे ने कमाल कर दिया। बच्चे ने अपनी सूझबूझ से बड़े रेल हादसे को टाल दिया। दरअसल, मालदा में भालुका रोड यार्ड के पास रेल की पटरी टूटी हुई थी, जिसे एक 12 साल के बच्चे ने देखा। लाल शर्ट पहने बच्चे ने अपनी शर्ट उतारी और सामने आ रही ट्रेन के सामने लहरा दिया। बच्चे द्वारा लहराई गई लाल शर्ट के कारण लोको पायलट द्वारा खतरे को भांप लिया गया था, जिसके बाद ट्रेन के पायलट ने ट्रेन को रोक दिया। बच्चे के इस कारनामे से एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। रेलवे के एक अधिकारी द्वारा सोमवार को घटना की जानकारी दी गई।
बच्चे को मिला पुरस्कार
पूर्वोत्तर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची डे ने कहा कि 12 साल के बच्चे की जागरूकता ने एक बड़ा ट्रेन हादसा होने से रोक दिया। बच्चे द्वारा टूटी हुई पटरी देखी गई। जिसके बाद फौरन उसने अपनी लाल शर्ट के जरिए सामने से आ रही ट्रेन के लोको पायलट को सिग्नल दिया। अधिकारी ने बताया, क्षतिग्रस्त ट्रैक के हिस्से की मरम्मत की जा चुकी है। फिर से इस ट्रैक पर परिचालन शुरू कर दिया गया है। बहादुरी के चलते बच्चे को एनएफ रेलवे अधिकारियों द्वारा वीरता प्रमाण पत्र और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा मालदा उत्तर के सांसद खगेन मुर्मू, कटिहार के मंडल रेल प्रबंधक सुरेंद्र कुमार भी सम्मानित करने के लिए बच्चे के घर पहुंचे थे।