Trees Uprooted : काल बैसाखी में महानगर के टूटे इतने पेड़ | Sanmarg

Trees Uprooted : काल बैसाखी में महानगर के टूटे इतने पेड़

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : सोमवार की शाम काल बैसाखी के साथ आई तेज आंधी पानी ने महानगर में कहर बरपाया था। करीब आधे घंटे तक तेज आंधी के साथ हुई झमाझम बारिश के बीच शहर की सड़कें पूरी तरह सुनी हो गई थी। इस बारिश के कारण महानगर में कई पेड़ की मोटी मोटी टहनियां टूट तथा 62 पेड़ों के गिरने की भी खबर है। पर्यावरण की ओर से इसका मुख्य कारण पेड़ों की कमजोर जड़ों को माना जा रहा है। उनका कहना है कि कोलकाता में अधिकांश पेड़ों की जड़ें मिट्टी में गहराई तक नहीं है, जिस कारण छोटे से तूफान में भी यह गिर जाते है। वहीं कोलकाता नगर निगम की ओर से बताया गया है कि सोमवार की शाम आये कालबैसाखी में महनगर के बोरो नम्बर 7 में सबसे अधिक पेड़ गिरे है। यहां 20 पेड़ और 13 पेड़ की शाखाएं टूट गईं। बोरो नंबर 2 में 10 पेड़ टूटे है वहीं बोरो नंबर 16 को छोड़कर सभी बोरो में पेड़ उखड़ने और टाली टूटने की खबर हैं।

 

Visited 245 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर