Howrah News: जूट मिल में लगी भीषण आग, दमकल विभाग ने पाया काबू | Sanmarg

Howrah News: जूट मिल में लगी भीषण आग, दमकल विभाग ने पाया काबू

हावड़ा: पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में एक जूट मिल में सोमवार को सुबह आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सुबह करीब चार बजकर 50 मिनट पर आग लगने की सूचना मिल। इसके बाद दमकल की दो गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि फोरशोर मार्ग पर स्थित मिल के अंदर किसी के फंसे होने या किसी के हताहत होने के बारे में फिलहाल कोई सूचना नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। छठ पर्व के जुलूस में शामिल जूट मिल के सुरक्षाकर्मियों और स्थानीय लोगों ने आग देखी तो शिवपुर पुलिस थाने को सूचित किया। अधिकारियों ने बताया कि माना जा रहा है कि संभवत: मिल में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी।

 

Visited 51 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर