

कोलकाता : बंगाल की खाड़ी के ऊपर दो निम्न दाब क्षेत्र बने हुए हैं। ऐसे में दक्षिण बंगाल के जिलों में कुछ और दिनों तक छिटपुट बारिश जारी रह सकती है। मौसम विभाग ने बताया कि निम्न दाब क्षेत्र के साथ-साथ मानसून अक्ष रेखा अभी भी सक्रिय है।
वहीं चक्रवात का भी प्रभाव पड़ रहा है। नतीजतन फिलहाल बारिश रुकने की संभावना नहीं है। कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। हालांकि, कोलकाता में भारी बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन मौसम विभाग ने कम से कम दो दिन और हल्की बारिश की चेतावनी जारी की है।
सोमवार को इन इलाकों में होगी बारिश
सोमवार तक गरज के साथ छिटपुट बारिश हो सकती है। हावड़ा, हुगली के लिए भी यही पूर्वानुमान है। रविवार से बुधवार तक उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, पूर्व मिदनापुर, पश्चिम मिदनापुर और झारग्राम में बारिश की संभावना है। अगर कोई नया निम्न दबाव का क्षेत्र नहीं बनता है, तो बुधवार से बारिश कम हो सकती है।
आज हो सकती है भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार रविवार को भारी बारिश (7 से 11 सेमी) हो सकती है। इसके अलावा मौसम विभाग ने पुरुलिया, बांकुड़ा में भारी बारिश की संभावना जताई है। तेज हवाएं भी चल सकती है। हवा की गति 35 से 45 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। नतीजतन इस दौरान मछुआरों को समुद्र में जाने से मना किया गया है।
यहां येलो अलर्ट जारी
आज दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कलिम्पोंग और अलीपुरद्वार में छिटपुट भारी बारिश होने की संभावना है। बाकी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी। सोमवार को केवल जलपाईगुड़ी और कलिम्पोंग में ही भारी बारिश होने की संभावना है। इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। लगातार बारिश से तापमान में काफी गिरावट आई है। आज कोलकाता का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस रहा।