IIT खड़गपुर : मारपीट के बाद 3 छात्र निष्कासित, 4 सेमेस्टर के लिए निलंबित

आईआईटी खड़गपुर
आईआईटी खड़गपुर
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : IIT खड़गपुर ने हाल ही में हुई एक गंभीर मारपीट की घटना के बाद सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए तीन छात्रों को संस्थान से निष्कासित कर दिया है और चार छात्रों को एक सेमेस्टर के लिए निलंबित किया है। यह घटना लाल बहादुर शास्त्री हॉल में हुई बताई जा रही है, जो बाद में कैंपस के अन्य हिस्सों तक फैल गई।

इस झगड़े में एक छात्र के साथ गंभीर मारपीट हुई, जबकि कुछ अन्य छात्र भी घायल हो गए। इसके अलावा, चार छात्रों — जिनमें एक वह भी है जिसे बुरी तरह पीटा गया — को चेतावनी दी गई है कि वे संस्थान और हॉस्टल के नियमों का पालन करें और किसी भी विवाद या झगड़े में शामिल न हों।

छात्रों और प्रोफेसरों के अनुसार, यह पहली बार है कि इतनी बड़ी संख्या में छात्रों पर इतना कड़ा एक्शन लिया गया है। कैंपस से जुड़े एक सूत्र ने बताया, “जांच के लिए एक कमेटी बनाई गई थी, जिसने तेजी से जांच कर रिपोर्ट दी। कमेटी ने तीन छात्रों के निष्कासन और चार के सस्पेंशन की सिफारिश की। कुछ छात्रों को चेतावनी भी दी गई है। सजा की सिफारिश को सीनेट ने मंजूरी दी है और छात्रों के माता-पिता को भी इसकी जानकारी दी जाएगी।”

सूत्रों के अनुसार, घटना के समय छात्र नशे की हालत में थे और उनके बीच तीखी बहस हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई। “झगड़ा हद से बाहर चला गया था। छात्रों ने reportedly लाठियों का भी इस्तेमाल किया। एक छात्र को बुरी तरह पीटा गया, जबकि अन्य को भी चोटें आईं,” एक अधिकारी ने बताया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in