Extramarital affairs : पति ने प्रेमी को पत्नी का हाथ सौंपा

Extramarital affairs : पति ने प्रेमी को पत्नी का हाथ सौंपा
Published on

नदिया : नदिया में एक पति द्वारा अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ मिलाना चर्चा का विषय बना हुआ है। पहले तो पति ने उसे समझाने की कोशिश की लेकिन, बाद में रोज-रोज के झगड़े से परेशान पति ने खुद ही उसे उसके प्रेमी से मिला दिया। मामला फुलिया के बासकपाड़ा की है। युवक का विवाह 8 वर्ष पूर्व पास के राय मोहल्ले की एक युवती से हुआ था। दोनों की एक बेटी भी हुई, जो अब लगभग 8 साल की है। अचानक दोनों की जिंदगी में एक नया मोड़ आ गया, जिसकी कल्पना भी पति कभी नहीं कर सकता था। पति ने बताया कि पत्नी की जरूरतों को पूरा करने के लिए उसने उसे स्मार्टफोन दिया था। उस फोन पर एक स्थानीय युवक से उसकी दोस्ती हो गयी जो धीरे धीरे प्यार में बदल गयी। यह जानने ने बाद पति ने उसे समझाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वह टस से मस नहीं हुई। उल्टा पति को ही धमकी दे दी, जिसके बाद प​ति ने उसे उसके प्रेमी से मिला दिया। अब पति का सिर्फ एक ही लक्ष्य है बेटी को पालना।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in