Howrah News: हावड़ा में रहने वालों के लिए नई खबर | Sanmarg

Howrah News: हावड़ा में रहने वालों के लिए नई खबर

howrah-bridge

हावड़ा : हावड़ा सिटी पुलिस की ओर से बाजी बाजार लगाये गये हैं। इसमें केवल ग्रीन पटाखों की ही बिक्री हो रही है। इनमें बेंटरा, बेलूड़ एवं टिकियापाड़ा इलाका शामिल हैं। हावड़ा सिटी पुलिस के कर्मियों को अवैध पटाखों की तस्करी रोकने के लिए सतर्क किया जा रहा है। वहीं हावड़ा में बाजी बाजार में लोगों की काफी भीड़ है। हावड़ा में ऐसे में सबसे पुराने विक्रेता बूढ़ी मां में भी केवल ग्रीन पटाखों की ही बिक्री हो रही है। धनतेरस के पहले लोग जगह जगह जाकर पटाखों की खरीदारी कर रहे हैं। हालांकि पुलिस की ओर से हिदायत है कि हर कोई क्यूआर कोड देखकर ही ग्रीन पटाखे खरीदे। बूढ़ी मां के ऑनर सुमन दास ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी ग्रीन पटाखों की भारी मात्रा में बिक्री हो रही है। सुमित दास ने कहा कि यहां पर चकरी, फूलझड़ी, तुबड़ी समेत अन्य नये तरीके के पटाखे उनके यहां उपलब्ध हैं। गर्वमेंट क्वार्टर के रहनेवाले रवींद्र शर्मा ने कहा कि वे हर साल बूढ़ी मां के यहां से पटाखे खरीदने आते हैं। काशीपुर से रवींद्रनाथ सी ने कहा कि वे कालीपूजा पर बूढ़ी मां से ही पटाखा लेते हैं इसके लिए वे सुबह से ही लाइन लगा रखे हैं। क्योंकि यहां हर साल नये तरीके के पटाखों को लांच किया जाता है। सीपी प्रवीण त्रिपाठी नेे कहा कि दीपावली पर प्रदूषण को रोकने के लिए अवैध पटाखों को बेचनेवालों पर भी पुलिस की पैनी नजर है।

 

….रिया सिंह

Visited 30,964 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
13
0

Leave a Reply

ऊपर