Howrah Crime : बेटे ने की पिता की हत्या, अवैध सम्पर्क होने का था शक | Sanmarg

Howrah Crime : बेटे ने की पिता की हत्या, अवैध सम्पर्क होने का था शक

Fallback Image

उदयनारायणपुर थाने में किया आत्मसमर्पण
सन्मार्ग संवाददाता
हावड़ा : हावड़ा में एक बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी। उसे शक था कि उसकी पत्नी के साथ उसके पिता का अवैध सम्पर्क है। इस घटना के बाद उसने उदयनारायणपुर थाने में आकर आत्मसमर्पण कर दिया। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार बेटा विनय घोरुई (30) अपनी पत्नी और दो बेटे-बेटियों के साथ उदयनारायणपुर के कुर्ची गांव में रहता था। घर में पिता, मां और बड़ा भाई भी रहते थे। विनय कभी-कभी अपनी पत्नी को पीटता था। विनय को शक था कि उसकी पत्नी का उसके बड़े भाई बरन के साथ अवैध संबंध है। शक के दायरे में ही वह अपनी पत्नी को घर में बंद रखता था और पत्नी पर नजर रखने के लिए चार महीने पहले उसने सीसीटीवी कैमरा भी लगवाया था। कुछ दिन पहले जब वह अपनी पत्नी को पीट रहा था तो उसके पिता भूतनाथ घोरुई (58) ने उसे रोका। तभी विनय का सारा गुस्सा अपने भाई के बजाय अपने पिता पर फूट पड़ा। उसे शक होने लगा कि उसके पिता का उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध है। गत रविवार की रात जब भूतनाथ घर में सो रहा था, उसी गुस्से में उसने अपने पिता की चाकू से हत्या कर दी। पिता की मौके पर ही मौत हो गई। फिर वह चाकू लेकर घर से बाहर भाग गया। बाद में उसने उदयनारायणपुर थाने में आकर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। शुरुआती जांच में पुलिस ने माना कि उसने शक के चलते पिता की हत्या की है।

Visited 141 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर