Howrah में गृहवधू को जलाकर मारने का आरोप

Published on

आत्महत्या दर्शाने की कोशिश की गयी
हावड़ा : हावड़ा में गृहवधू को जलाकर मारने का आरोप है। मृतका का नाम सुष्मिता नस्कर है। पुलिस के अनुसार सुष्मिता की शादी गत 8 साल पहले नलपुर के रघुदेवबाटी इलाके के रहनेवाले गोविंद नस्कर के साथ हुई थी। उनकी एक 6 साल की बेटी है। मृतका के परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसका पति मायके से पैसे लाने के लिए उसे मारता-पीटता रहा। कभी-कभी उनके बीच झगड़े होते थे जिन्हें पंचायत द्वारा कई बार सुलझाया जाता था। शनिवार की सुबह सुष्मिता के घर वालों को खबर मिली कि उनकी बेटी ने खुद को जलाकर आत्महत्या कर ली है। परिवार के लोग सुबह 5:30 बजे आए और बेटी को बाथरूम में पड़ा देखा। उन्हें शक था कि उनकी बहन को पहले भी इसी तरह से मार कर जलाने की कोशिश की गयी थी। सुष्मिता के भाई का आरोप है कि उनकी बहन की मौत के लिए सास-ससुर, जेठानी और पति जिम्मेदार हैं। मृतका के घर के लोगों ने मानिकपुर जांच केंद्र में शिकायत दर्ज करायी है। सांकराइल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में ले लिया। परिजनों ने चारों आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की। सभी को मानिकपुर जांच केंद्र पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना स्थल पर सांकराइल थाना प्रभारी विश्वजीत बंद्योपाध्याय, मानिकपुर जांच केंद्र ओसी व एसीपी साउथ मौजूद थे। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in