मरीज की मौत के बाद अस्पताल में तोड़फोड़ | Sanmarg

मरीज की मौत के बाद अस्पताल में तोड़फोड़

नदिया : बुधवार की रात शक्तिनगर जिला अस्पताल में एक मरीज की मौत के बाद उसके परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर चिकित्सा में लापरवाही का आरोप लगाते हुए वहां तोड़फोड़ की। अस्पताल कर्मियों के साथ मारपीट करते हुए भारी हंगामा किया। खबर पाकर कोतवाली थाने की पुलिस ने वहां पहुंचकर परिस्थितियों को संभाला। मृतक के परिजनाें ने आरोप लगाया कि मरीज आशारानी दास को सांस की तकलीफ थी मगर अस्पताल में उन्हें सिर्फ भर्ती कर लिया गया। कोई ठोस ​चिकित्सा नहीं की गयी और अचानक की बुधवार की रात उन्हें कहा गया कि मरीज के कल्याणी के अस्पताल ले जाये। उन्होंने आरोप लगाया कि वेंटिलेटर पर रखने के बजाय मरीज को स्थानांतरिक किया गया जिससे सांस फूलने से उसने दम तोड़ दिया। भातजांगला की निवासी आशारानी को सांस लेने में तकलीफ होने पर मंगलवार को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

Visited 104 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर