

हुगली : चुंचुड़ा-मोगरा पंचायत समिति और ब्लॉक अधिकारी राजीव पोद्दार तथा समिति की सभापति शुक्ला चट्टोपाध्याय के संयुक्त प्रयास से पंचायत समिति कार्यालय में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक परीक्षा के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में विधायक असित मजुमदार, जिला परिषद सभाधिपति रंजन धारा, चुंचुड़ा सदर एसडीओ स्मिता शुक्ला सान्याल, समिति उपाध्यक्ष विकास राय सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे। इसके साथ ही पिछली दुर्गापूजा के सर्वश्रेष्ठ मंडप, प्रतिमा, विद्युत सज्जा इत्यादि श्रेणियों में चयनित पूजा समितियों को भी पुरस्कार दिए गए। विधायक और सभाधिपति ने कहा कि इन छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया।