Hooghly News राम लला के लिए बनाये जा रहे 51 हजार लड्डू | Sanmarg

Hooghly News राम लला के लिए बनाये जा रहे 51 हजार लड्डू

अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राणप्रतिष्ठा के अवसर पर भाेग लगाया जाएगा

हनुमान मंदिर की सजावट में जुटे श्रद्धालु

सतीश गुप्ता @https://sanmarg.in

हुगली : अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राणप्रतिष्ठा के पूर्व ही पूरा क्षेत्र राममय हो चुका है। आयोध्या के साथ ही हुगली जिला में कई मंदिरों की सजावट की जा रही है। वहीं बांसबेड़िया में धूम-धाम से पूजा पाठ की तैयारी की जा रही है। बांसबेड़िया पालिका के वॉर्ड नंबर 10 के गैंजेस जूट मिल कॉलोनी में हनुमान जी का मंदिर की सजावट की जा रही है। यह मंदिर 50 साल से अधिक पुराना है। मंदिर में राम-सीता-लक्ष्मण, शिवजी, कृष्ण- राधे विराजमान हैं। मंदिर के पुरोहित रोहित नारायण पांडेय ने बताया कि मनोकामना सिद्धि मंदिर है। मंदिर को भव्य तरीके से सजाया जा रहा है। हनुमान सेवा समिति संस्था के सदस्य और नगर के समाज सेवकों एवं डिफेंस विभाग में कार्य कर युवकों के सहयोग से पुराने मंदिर में उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। मंदिर में लगभग 1500 किलो व 51 हजार पीस लड्डू बनाया जा रहा है। पूजा अर्चना कर रामचंद्र भगवान को भोग लगाकर नगरवासियों में वितरण किया जायेगा।

मंदिर परिसर में हवन यज्ञ होगा। वरिष्ठ विद्वान और पंडितों द्वारा रामचरित मानस का पाठ किया जायेगा। रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर बाजारों में ध्वजा की बिक्री जोरों पर है। लोगों ने अपनें घरों की छतों पर ध्वज फहराया है। मिट्टी के दीए की बिक्री जम कर हो रही है। कुम्हारों का कहना है कि दिवाली से ज्यादा दीए की मांग बढ़ गई है। समाजसेवी राजीव महतो ने कहा कि राज्य के लोग राम मंदिर के निर्माण से खुश हैं। संजय प्रसाद ने कहा कि लोग राम भक्ति में डूब गये हैं और इलाके में प्रभु श्रीराम के गाने बज रहे हैं।

पुलिस की ओर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

चंदननगर पुलिस कमिश्नर अमित पी जवालगी ने बताया कि उत्सव के दिन सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। लोग नियमों को मान कर उत्सव मनाएं। धार्मिक सौहार्द बनाए रखें। प्रशासन पूरी तरह से चौकस है। वही हुगली जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कामनाशीष सेन ने बताया है नि मंदिरों पर पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। लोगों से निवेदन किया कि उत्सव के दौरान प्रशासन का सहयोग करें।

 

Visited 180 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर