उच्च माध्यमिक में महानगर के हिंदी स्कूलों का रहा बेहतरीन रिजल्ट | Sanmarg

उच्च माध्यमिक में महानगर के हिंदी स्कूलों का रहा बेहतरीन रिजल्ट

कोलकाता/हावड़ा : बुधवार को उच्च माध्यमिक के रिजल्ट घोषित किये गये। इसमें महानगर के हिन्दीभाषी स्कूलों का बेहतरीन प्रदर्शन रहा।

श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी विद्यालय : स्कूल की ओर से बताया गया कि उच्च माध्यमिक परीक्षा में शत प्रतिशत रिजल्ट रहा है। आर्टस में स्नेहा सुमन 95.2% प्रथम स्थान, निजामूदीन मनसुरी 87.6%द्वितीय स्थान एवं वन्दना यादव, 87.2% तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्नेहा सुमन ने 95.2% लाकर स्कूल का नाम रोशन किया है। एवं कोमर्स में राहुल केसरी 86.80%प्रथम स्थान, खुशी कुमारी सिंह 81.40%द्वितीय एवं रजित सिंह 80.80% तृतीय स्थान प्राप्त किया है हिन्दी में स्नेहा सुमन 91 अंक एवं राहुल केसरी 91 अंक प्राप्त किए है। विद्यालय कमिटी की और से सभी शिक्षकों को बहुत बहुत धन्यवाद दिया। यह सारी जानकारी विद्यालय वयोज के अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र नाहर ने जानकारी दी।

श्री विशुद्धानंद सरस्वती विद्यालय : प्रिंसिपल ओ. पी. पांडेय ने बताया कि स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। कॉर्मस में रूपल गोयनका 438 अंक, आर्ची अग्रवाल 435 अंक, अंकिता सिंह 421 अंक के साथ पहले, दूसरे व तीसरे नंबर रहीं। वहीं आर्ट्स में इफ्फत रेयाज 406, सबनम खातून 369 एवं जोयाउद्दीन 362 अंक के साथ पहले, दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे। साइंस स्ट्रीम में अन्नू साव 405, केशव साव 388 एवं तबिंदा खालीद 379 अंक के साथ पहले, दूसरे व तीसरे नंबर पर रहे।

आदर्श हिन्दी हाई स्कूल कोलकाता : हेडमास्टर अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि 12वीं में 71 परीक्षार्थी थे। इनमें से कुल 37 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। रोशन शाह 373 अंक प्राप्त करके पहले स्थान पर रहा। दूसरा स्थान दीपक गुप्ता ने प्राप्त किया 352 अंक। तीसरे स्थान पर महेश बाल्मीकि ने प्राप्त किया 319 अंक।

बारलो गर्ल्स हाई स्कूल : प्रिंसिपल डॉ. दीपश्री मजूमदार ने कहा कि 240 की संख्या में बच्चों ने 12वीं की परीक्षा दी। इनमें से देबंगना दास ने 98 प्रतिशत अंक लाकर पहला स्थान अपने नाम किया। वहीं द्वितीय स्थान पर तृणा पुरकायस्थ ने लाया 97.4 प्रतिशत अंक।

श्री जैन विद्यालय कोलकाता : स्कूल का रिजल्ट शत प्रति​शत रहा। इस बार 448 छात्र परीक्षा में बैठे थे। इनमें कॉमर्स में आदित्य कुमार साव 465 अंक के साथ पहले, ऋषभ पाठक 464 अंक एवं माेहम्मद आसाद 463 अंक के साथ दूसरे और तीसरे नंबर पर रहे। साइंस में मोहम्मद दिलनाज अली 473 अंक के साथ पहले, अंशु प्रजापति 455 अंक के साथ दूसरे एवं अभिनव शुक्ला 439 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे। कॉमर्स के अर्थशास्त्र में अभिजीत प्रसाद यादव, आयुष कुमार मिश्रा, प्रतीक साव तथा आदित्य कुमार साव के शत–प्रतिशत (100) अंक आए। विद्यालय अध्यक्ष समाजसेवी विनोद कांकरिया ने विद्यालय के शिक्षकों, विद्यार्थियों तथा अभिभावकों की सराहना की। छात्रों के भविष्य की उज्ज्वल कामना करते हुए आशीर्वाद दिया। विद्यालय के सचिव मनोज बोथरा ने विद्यालय के गौरवशाली इतिहास को बनाए रखने पर हर्ष जताया। विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय कुमार पांडेय ने इस परीक्षा परिणाम का पूर्ण श्रेय शिक्षकों और विद्यार्थियों को देते हुए बच्चों के बेहतर भविष्य की कामना की ।

मारवाड़ी बालिका विद्यालय : विद्यालय की छात्रा स्वेता सिंह ने उच्च माध्यमिक परीक्षा (कॉमर्स स्ट्रीम) में 87 प्रतिशत मार्क्स प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया । पुतुल चौरसिया ने 82 प्रतिशत एवं हुमैरा रहमान ने 81 प्रतिशत मार्क्स प्राप्त कर क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया । आर्ट्स स्ट्रीम में फ़रहत नाज़ ने 86 प्रतिशत मार्क्स प्राप्त कर प्रथम स्थान, रिचा सिंह ने 84.4 प्रतिशत प्राप्त कर द्वितीय स्थान एवम सबा खातून ने 84.2 प्रतिशत मार्क्स प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है । विद्यालय की सचिव सुधा जैन, टीचर इन चार्ज विभा सिंह ने शिक्षिकाओं तथा छात्राओं को शुभकामना दी है ।

श्री माहेश्वरी विद्यालय : स्कूल के सेक्रेटरी सुरेश कुमार बागड़ी एवं हेडमास्टर एस. के. झा के अनुसार साइंस स्ट्रीम में 51 एवं कॉमर्स में 170 छात्र थे। इनमें साइंस में ऋषि साव 398 अंक के साथ पहले, प्रिंस मिश्रा 381 एवं शिवम 359 अंक के साथ दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। कॉमर्स में अक्षत कामत 439 अंक के साथ पहले, 437 के साथ आदित्य कुमार मिश्रा एवं देवांग अग्रवाल 430 अंक के साथ दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। पूर्व मंत्री केशव भट्टड़ ने विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं, छात्रों और अभिभावकों को हार्दिक बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

बालिका शिक्षा सदन : टीचर इंचार्ज मधुमिता दत्ता ने कहा कि कुल 118 परीक्षार्थी बैठी थीं परीक्षा में, जिनमें ह्यूमैनि​टिज में कुल 11 छात्राएं थीं जिनमें खुशी जायसवाल व परमिंदर कौर 395 अंक के साथ पहले पर, अरमान नुशा 386 अंक के साथ दूसरे पर रहे। साइंस में 27 छात्राएं थीं जिनमें सिदरा अनम 465 अंक के साथ पहले, कशिश तिवारी 437 एवं प्रगति हर्ष दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। कॉमर्स में कुल 70 छात्राएं थीं। इसमें अर्चिता मिश्रा 472, प्रियांशु ओझा 457 एवं पूजा झा 452 अंक के साथ पहले, दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहीं।

टांटिया हाई स्कूल : टांटिया हाई स्कूल के शत प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। इस वर्ष विद्यालय के वाणिज्य विभाग से अमन जयसवाल 92%, प्रदीप कुमार झा 90%, विवेक राणा 89% अंक प्राप्त कर क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। इस वर्ष उच्चमाध्यमिक परीक्षा में टांटिया हाई स्कूल के कुल 178 विद्यार्थियों ने अंश ग्रहण किया था जिसमें 77 विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के छात्र प्रदीप कुमार झा ने अर्थशास्त्र विषय में 100 अंक प्राप्त कर विद्यालय के गौरव को बढ़ाया है। विद्यालय के शिक्षक प्रभारी कुणाल तिवारी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति ही इस वर्ष भी हमारे विद्यालय के बच्चों ने शत प्रतिशत रिजल्ट कर हमें गौरवान्वित किया है।

बीएसएस स्कूल : प्रिंसिपल सुनीता सेन ने बताया कि इस बार परीक्षा में 113 विद्यार्थी बैठे थे​ जिनमें आर्ट्स की सुचंद्रिमा बनर्जी 483 अंक के साथ पहले नंबर पर रही। श्रीजीनी घोष साइंस में 480 अंक के साथ दूसरे, शर्मिला साहा 471 अंक के साथ तीसरे, आर्ट्स की सुकन्या बासु 469 अंक के साथ चौथे एवं कॉमर्स की जोया अली 468 अंक के साथ पांचवें नंबर पर रहीं।

Visited 303 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर