साल 2024 में 16 फरवरी से शुरू होगी उच्च माध्यमिक की परीक्षा | Sanmarg

साल 2024 में 16 फरवरी से शुरू होगी उच्च माध्यमिक की परीक्षा

Fallback Image

परीक्षा के समय में किया गया बदलाव
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : आगामी 2024 में उच्च माध्यमिक की परीक्षाएं पहले ही शुरू हो जायेगी। इस साल 12वीं की परीक्षा मार्च के महीने में शुरू हुई लेकिन अगले साल परीक्षा फरवरी में शुरू होगी। परीक्षा का समय भी बदला गया है। उच्च माध्यमिक संसद नेउच्च माध्यमिक के परिणाम के घोषणा के बाद ही अलगे साल की परीक्षा के दिन व समय की घोषणा की गयी। परीक्षा 16 फरवरी 2024 से शुरू हो रही है जो कि 29 फरवरी तक चलेगी। हर साल परीक्षा सुबह 10 बजे शुरू होती थी लेकिन अब परीक्षा शुरू होने का समय बदला गया है। परीक्षा अगली साल दोपहर 12 बजे से शुरू होगी जो कि दोपहर 3.15 बजे खत्म होगी।
यह रही सूची
16 फरवरी – पहली भाषा
17 फरवरी – वोकेशनल मैटर्स
19 फरवरी – दूसरी भाषा
20 फरवरी – अर्थव्यवस्था
21 फरवरी – फिजिक्स/न्यूट्रीशन/एजुकेशन/अकाउंटेंसी
22 फरवरी-कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर एप्लीकेशन/पर्यावरण
विज्ञान/स्वास्थ्य और शारीरिक शिक्षा/संगीत/दृश्य कला
23 फरवरी – कमर्शियल लॉ एंड प्रिलिमिनरी ऑफ ऑडिटिंग/फिलॉसफी/सोशियोलॉजी
24 फरवरी – रसायन विज्ञान/पत्रकारिता/संस्कृत/फारसी/अरबी/फ्रेंच भाषा
27 फरवरी – गणित/मनोविज्ञान/नृविज्ञान/कृषि/इतिहास
28 फरवरी – बायोलॉजी/बिजनेस स्टडीज/पोलिटिकल साइंस
29 फरवरी – स्टैटिस्टिक्स/भूगोल/कॉस्टिंग और टैक्ससेशन/होम मैनेजमेंट
इस दिन संसद द्वारा यह जानकारी दी गई कि अगले वर्ष 11 वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा के प्रश्नपत्र तैयार करने, प्रायोगिक परीक्षा कराने की पूरी जिम्मेदारी स्कूलों की है। संसद की वेबसाइट पर केवल वार्षिक परीक्षा परिणाम अपडेट किया जाना चाहिए।

Visited 366 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर