राज्य में इस दिन तक सताएगी गर्मी, हीट वेव ढायेगा कहर | Sanmarg

राज्य में इस दिन तक सताएगी गर्मी, हीट वेव ढायेगा कहर

Fallback Image

– गर्मी ने किया बेहाल, लू के थपेड़ों से राहगीर रहे परेशान
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : गर्मी से अभी राहत मिलती नजर नहीं आ रही है, क्योंकि लगातार तापमान बढ़ता जा रहा है। बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान लगभग 39 डिग्री और न्यूनतम 29 डिग्री सेल्सियस रहा। लू के थपेड़ों से पूरा दिन राहगीर परेशान रहे और बाजारों में भी सन्नाटा पसरा रहा। शाम को सूर्यास्त के बाद भी लोगों को राहत महसूस नहीं हुई। अलीपुर मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में बुधवार तक तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी की संभावना है। इस दौरान तापमान सामान्य से 4-5 डिग्री सेल्सियस अधिक रहेगा। तापमान चढ़ने के कारण आने वाले दिनों में लोगों को हीट वेव का कहर भी झेलना पड़ेगा।
आज से चढ़ेगा पारा
मौसम विभाग के निदेशक जी के दास ने कहा कि शुक्रवार यानी आज से मौसम और तीखा होगा और हीट वेव का कहर लोगों को परेशान करेगा। तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के पार जाने की उम्मीद है। ये गर्मी लोगों को अगले सप्ताह 7 जून यानी बुधवार तक झेलना पड़ेगा। शुष्क और गर्म हवा के उत्तर-पश्चिम दिशा से बंगाल में प्रवेश करने के कारण दक्षिण बंगाल में भी तापमान में बढ़ोतरी होगी।
इन जिलों में लू बरपायेगी कहर
पूर्व और पश्चिम बर्दवान, उत्तर 24 परगना, पश्चिम मिदनापुर, पुरुलिया, बांकुड़ा, बीरभूम, झाड़ग्राम, मुर्शिदाबाद, नदिया, मालदह, उत्तर और दक्षिण दिनाजपुर जिलों में एक या दो स्थानों पर बुधवार तक लू की स्थिति रहने की संभावना है। राज्य के दो पहाड़ी जिलों दार्जिलिंग और कलिम्पोंग को छोड़कर लगभग सभी स्थानों पर भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है।

हीट वेव से यह हो सकता है असर
– गर्म व डिस्कमफर्ट मौसम रहने की संभावना
– आम लोगों के लिये धूप कुछ हद तक सहनीय हो सकती है, लेकिन बच्चों, बूढ़ों, अन्य बीमारियों वाले, लंबे समय तक धूप में काम करने वाले और भारी काम करने वाले लोगों के लिये परेशानी हो सकती है।
– दोपहर से शाम तक हीट क्रैम्प व हीट रैश की संभावना है।
इन सुझावों पर अमल ​जरूरी
– लंबे समय तक धूप में जाने से बचें
– लाइट वेट, लाइट कलर के, ढीले व कॉटन के कपड़े पहनें
– अपना सर कपड़े, हैट अथवा छाते से ढंककर रखे
– डिहाइड्रेशन से बचने के लिये पर्याप्त पानी पीयें
– सुबह 11 से शाम 4 बजे तक सीधे धूप में रहने से बचें
– आउटडोर गतिविधियों वाले लोग अपना रेस्ट ब्रेक बढ़ायें
– गर्भवती और अन्य मेडिकल ​स्थितियों वाले वर्कर्स विशेष ध्यान रखें

Visited 255 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर