Iskcon से निकली भव्‍य रथयात्रा | Sanmarg

Iskcon से निकली भव्‍य रथयात्रा

जय जगन्नाथ की गूंज से माहौल हुआ पावन, भक्तों की उमड़ी भीड़
अगले साल दीघा में हो सकती है बड़े पैमाने पर रथयात्रा
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : महानगर में आज जगन्नाथ पूजा की धूम रही। इस्कॉन कोलकाता से भव्य रथयात्रा निकली। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस्काॅन की 52वीं कोलकाता रथयात्रा का उद्घाटन किया। उन्होंने यहां प्रभु जगन्नाथ की आरती की और रस्सी से रथ को खींचा। उन्होंने राज्य के साथ-साथ दुनियाभर में शांति और समृद्धि के लिए भी प्रार्थना की। जय जगन्नाथ से पूरा माहौल गूंज उठा। इस दौरान भक्तों की भारी उमड़ी। रथयात्रा में बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए। रथों को खींचने के लिए भक्तों में होड़ मची हुई थी। रथयात्रा देखने के लिए सड़कों के किनारे बड़ी संख्या में लोग खड़े थे। मंगलवार को यहां ‘इस्कॉन’ की वार्षिक रथयात्रा महोत्सव का उद्घाटन करते हुए सीएम ने ओडिशा के बालासोर में हुई रेल दुर्घटना के पीड़ितों के लिए प्रार्थना की। इस दुर्घटना में 292 लोगों की मौत हो गई थी। मुख्यमंत्री ने पुरी और महेश सहित राज्य के सभी क्षेत्रों में रथयात्रा के सभी उद्यमियों और श्रद्धालुओं को बधाई देते हुए कहा, पुरी के दैत्यापति ने मुझे रथ में बैठने से पहले फोन किया था। उन्होंने कहा, इस राज्य के लिए प्रार्थना करेंगे। मैंने उनसे कहा, अगर जगन्नाथ अनुमति देते हैं, तो शायद अगली रथयात्रा में हम दीघा में आयोजित कर सकते हैं, जहां हम जगन्नाथ का बड़ा मंदिर तैयार कर रहे हैं। हम वहां रथ यात्रा निकालने की कोशिश करेंगे। ममता बनर्जी ने कहा कि अगर पूर्व मिदनापुर जिले के दीघा में जगन्नाथ मंदिर का निर्माण कार्य अगले साल त्योहार से पहले पूरा हो जाता है, तो वहां उसी तरह एक रथ यात्रा का आयोजन किया जाएगा जैसी रथयात्रा पुरी में आयोजित की जाती है। उन्होंने शहर में इस्कॉन के राधा कृष्ण मंदिर में उत्सव का उद्घाटन करते हुए कहा, ‘मैं भगवान जगन्नाथ से ट्रेन दुर्घटना में जान गंवाने वालों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती हूं। मैं दुनिया, देश और पश्चिम बंगाल के लोगों की शांति व समृद्धि के लिए भी प्रार्थना करती हूं। भगवान सभी को समृद्धि और खुशी का आशीर्वाद दें।’ इस्कॉन के रथ के उद्घाटन के अवसर पर नृत्य मंडली ने नृत्य प्रस्तुत की। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका नृत्य देखकर वह भी नृत्य में भाग लेना चाहती हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरी पीठ की चोट के साथ भी मैं यह कर सकती हूं। हर दिन मैं एक्सरसाइज करती हूं।

Visited 117 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर