कोलकाता: शहर में मारवाड़ी संस्कृति को प्रचारित-प्रसारित करने एवं सामाजिक ताने-बाने को सुनियोजित करने के लिए प्रतिबद्ध मारवाड़ी संस्कृति मंच ने बड़ी पहल की है। संस्था ने मारवाड़ी समाज की सभी संस्थाओं के पदाधिकारियों से आगे आकर तेजी से बढ़ रही अपसंस्कृति, दिखावा, आडंबर, फिजूलखर्ची एवं युवाओं में बढ़ते व्यसन आदि पर नियंत्रण के लिए सामूहिक परिचर्चा का आह्वान किया है। पूर्वी भारत के सर्वाधिक प्रसारित हिन्दी दैनिक सन्मार्ग के यशस्वी संपादक एवं विधायक विवेक गुप्त को इस समिति का चेयरमैन बनाया गया है। मारवाड़ी संस्कृति मंच की ओर से यह जानकारी दी है।
आपसी एकजुटता से समाज की छवि बेहतर करने का प्रयास
यह जानकारी देते हुए मारवाड़ी संस्कृति मंच के अध्यक्ष ललित बेरीवाला, चेयरमैन निरंजन कुमार अग्रवाल एवं संस्थापक अध्यक्ष ललित प्रहलादका ने संयुक्त बयान में कहा है कि विवेक गुप्त की अगुवाई में ही सभी संस्थाओं के प्रतिनिधि सामूहिक परिचर्चा में भाग लेंगे एवं एक आदर्श सामाजिक आचार-संहिता निर्माण की रूपरेखा तैयार करेंगे। अग्रवंश के संस्थापक महाराजा अग्रसेन ने “एक ईंट और एक रुपया” की जो अवधारणा दी थी उसे फिर से लागू करने की जरूरत है ताकि आर्थिक रूप से कमजोर और अपने ही सगे-संबंधियों एवं मित्रों के समक्ष हीनभावना का शिकार हो रहे निम्न व मध्यम वर्गीय मारवाड़ी सम्मान के साथ बराबरी के स्तर तक पहुंच सकें। पश्चिम बंगाल में लाखों मारवाड़ी परिवार रहते हैं। इनमें उद्योगपति से लेकर नौकरी – पेशा मारवाड़ी सभी हैं। वक्त की पुकार है कि इनमें सामाजिक नीति-नियमों के अनुपालन को लेकर एक समन्वय हो। आपसी तालमेल से समाज की छवि को बेहतर बनाने की सोच हो और ऐसे आदर्श स्थापित करने की प्रवणता हो जो अन्य समाजों को भी प्रभावित कर सके।