विवाद के बीच राज्यपाल ने एक और विश्वविद्यालय में वीसी की नियुक्ति की | Sanmarg

विवाद के बीच राज्यपाल ने एक और विश्वविद्यालय में वीसी की नियुक्ति की

कोलकाता : राज्यपाल सी. वी. आनंदा बोस ने विश्वविद्यालयों में कार्यवाहक कुलपति की नियुक्ति को लेकर विवाद के बीच एक और विश्वविद्यालय में अंतरिम वीसी की नियुक्ति की है। राज्यपाल ने प्रोफेसर काजल दे को कन्याश्री विश्वविद्यालय का वीसी (कार्यवाहक) नियुक्त किया। ये विश्वविद्यालय कई महीनों से नेतृत्व की कमी से जूझ रहा है। राज्यपाल की ओर से यह घोषणा, शिक्षक दिवस के एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उन पर तीखा हमला किए जाने के कुछ ही घंटों के बाद की गई। बता दें कि राज्यपाल विश्वविद्यालयों के आचार्य भी हैं। उन्होंने इस नाते कई विश्वविद्यालयों में अंतरिम वीसी की नियुक्ति की है। वीसी नियुक्ति को लेकर राज्य सरकार और रा​​जभवन में चल रही तनातनी अब आर पार में बदल गयी है। मंगलवार को धन्यधान्य स्टेडियम में आयोजित शिक्षक दिवस के कार्यक्रम से सीएम ममता बनर्जी ने राज्यपाल पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर राज्यपाल शिक्षा प्रणाली के काम में हस्तक्षेप करना बंद नहीं करेंगे तो वो जरूरत पड़ी तो राजभवन के सामने धरना भी देंगी।

राजभवन ने जारी की निर्देशिका : राजभवन ने एक बयान में कहा कि माननीय कुलाधिपति ने प्रोफेसर काजल दे को कन्याश्री विश्वविद्यालय, पश्चिम बंगाल का कुलपति (कार्यवाहक) नियुक्त किया। काजल दे, बोस द्वारा नियुक्त किए जाने के बाद मार्च से डायमंड हार्बर महिला विश्वविद्यालय के अंतरिम कुलपति के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही थीं। वह नेताजी सुभाष मुक्त विश्वविद्यालय में गणित की प्रोफेसर थीं।

हाल में इन विश्वविद्यालयों में वीसी की हुई नियुक्ति : राज्यपाल ने हाल में ही कई विश्वविद्यालयों में अंतरित वीसी की नियुक्ति की है जिस पर तकरार हो रहा है। राज्यपाल ने प्रेसिडेंसी यूनिवर्सिटी, मौलाना अबुल कलाम आजाद प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पश्चिम बंगाल (एमएकेएयूटी) और बर्दवान विश्वविद्यालय सहित सात विश्वविद्यालयों के कार्यवाहक कुलपतियों की नियुक्ति की है। सूत्रों ने कहा कि 8 अन्य विश्वविद्यालयों के अंतरिम वीसी के नाम को भी अंतिम रूप दे दिया गया है और नियुक्ति पत्र ‘जल्द ही जारी किए जाएंगे’।

Visited 110 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर