आज से Pen down पर सरकार हुई सख्त, छुट्टी लेने पर कटेगा वेतन

आज से Pen down पर सरकार हुई सख्त, छुट्टी लेने पर कटेगा वेतन
Published on

शो कॉज नोटिस का जवाब नहीं देने पर होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : आज यानी सोमवार(Monday) से बकाया डीए की मांग पर पेन डाउन (Pen down) चालू किया जायेगा। डीए आंदोलनकारियों का कहना है कि सोमवार से फिर पेन डाउन चालू होगा और अगर एक-दो दिन के अंदर डीए की मांग मान ली गयी तो ठीक है वरना यह पेन डाउन लगातार चलेगा। इधर, इसे लेकर राज्य सरकार काफी सख्त हो गयी है और नोटिफिकेशन जारी कर कहा गया कि किसी तरह की छुट्टी लेने पर सरकारी कर्मचारियों का वेतन कटेगा। इसके अलावा संबंधित विभागाें के प्रमुखों द्वारा छुट्टी लेने वाले कर्मचारियों को शो कॉज नोटिस भी जारी किया जायेगा। राज्य सरकार की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया​ कि कुछ संगठनों ने आज से पेन डाउन का आह्वान किया है। ऐसे में राज्य सरकार के सभी कर्मचारियों को कार्यालय आना आवश्यक है। काम बंद करने के कारण कार्यालयों के संचालन और लोगों के कार्यों को पूरा करने में मुश्किल होती है, ऐसे में अगर किसी कर्मचारी को अपना काम करते नहीं पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ा कदम उठाया जा सकता है। यह निर्णय लिया गया है कि किसी भी​ दिन फर्स्ट हाफ अथवा सेकेंड हाफ या फिर पूरे दिन की छुट्टी लेने की अनुमति नहीं दी जायेगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in