

मिदनापुर : पश्चिम मिदनापुर जिला अंतर्गत दासपुर थाना क्षेत्र के राधाकृष्णपुर गांव में रहने वाले एक स्वर्ण कारीगर की राजस्थान में गैस सिलेंडर फटने से मौत हो गयी है। मृत श्रमिक का नाम असलम मल्लिक (30) है। वह युवक राजस्थान के बीकानेर में स्थित स्वर्णाभूषण बनाने वाली एक कंपनी में काम करता था। बताया जाता है कि काम के दौरान ही बुधवार की शाम को वहां पर अचानक एक गैस सिलेंडर फट गया। जिसकी चपेट में दासपुर का वह श्रमिक आ गया और इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के बारे में खबर मिलने पर युवक के गांव में मातम छा गया है। पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार को युवक का शव उसके गांव में लाया गया। दासपुर के टीएमसी नेताओं ने मृत युवक के परिजनों को हरसंभव मदद प्रदान करने का आश्वासन दिया है।