किशोरी की न्यूड तस्वीर खींचकर किया ब्लैकमेल
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : कक्षा 9वीं की छात्रा को फिल्म में अभिनय का काम दिलाने के नाम पर पहले उसकी न्यूड तस्वीरें खींची और फिर ब्लैकमेल कर उससे दुष्कर्म किया। घटना रिजेंट पार्क थानांतर्गत आजादगढ़ इलाके एक एक फिल्म स्टूडियो की है। पुलिस ने मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम शुभोजीत चौधरी है। पुलिस ने अभियुक्त और उसके एक अन्य साथी के खिलाफ छेड़छाड़, दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले में फरार एक अन्य अभियुक्त की तलाश कर रही है।
क्या है पूरा मामला
पुलिस सूत्रों के अनुसार हरिदेवपुर की रहनेवाली पीड़ित किशोरी को फिल्मों में अभिनय करने का शौक था। परिवार के एक सदस्य ने उसकी पहचान अभियुक्त शुभोजीत से करायी थी। इस बीच 26 अप्रैल को अभियुक्त ने किशोरी को आजादगढ़ इलाके के एक स्टूडियो में पहली बार बुलाया था। पहले दिन किशोरी अपने पिता के साथ गयी थी। वहां पर फोटो शूट के बाद वह वापस लौट आयी। आरोप है कि 6 अप्रैल को शॉर्ट फिल्म में अभिनय का काम दिलाने के नाम पर अभियुक्त ने किशोरी को बुलाया। स्टूडियो में उसकी न्यूड तस्वीर खींची और फिर उसका वीडियो भी बनाया। आरोप है कि अभियुक्त ने किशोरी की अश्लील तस्वीर वायरल करने की धमकी देकर उसने दुष्कर्म किया था। बाद में घर पहुंचने पर किशोरी ने आपबीती मां-बाप को बतायी। घटना को लेकर पीड़ित किशोरी की मां ने हरिदेवपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी। घटना को लेकर पहले हरिदेवपुर थाने की पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया। बाद में मामले को रिजेंट पार्क थाने की पुलिस को सौंप दिया।
फिल्म में अभिनय का काम दिलाने के नाम पर किशोरी से दुष्कर्म
Visited 137 times, 1 visit(s) today