भात खाने को लेकर मां से कहासुनी के बाद किशोरी ने फांसी लगायी

भात खाने को लेकर मां से कहासुनी के बाद किशोरी ने फांसी लगायी

Published on

खड़गपुर : पश्चिम मिदनापुर जिले के सबंग थाना इलाके में रहने एंव कक्षा 7 में पढ़ने वाली एक छात्रा का शव गुरुवार की शाम के समय उसके घर के अंदर से फांसी से लटकता हुआ बरामद किया गया। मृतका का नाम रुपाली हांसदा (13) बताया जाता है। घटना को लेकर गांव में शोक फैल गया है। पुलिस सूत्रों से घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम मिदनापुर जिले के सबंग थाना इलाके के कुंडलपाल गांव की रहने वाली एंव कुंडलपाल किरनबाला विद्यामंदिर में कक्षा सात में पढ़ने वाली छात्रा रुपाली हांसदा का शव गुरुवार की शाम को उसके ही घर के अंदर फांसी से लटकता हुआ पाया गया। बताया जाता है कि गुरुवार को स्कूल से वापस आने के बाद उस छात्रा ने अपनी मां से खाने के लिए भात मांगा लेकिन उसकी मां ने उसे मूढ़ी खाने को कहा। जिसे लेकर मां-बेटी के बीच कहासुनी हो गई और उसके कुछ देर के बाद ही रुपाली को फांसी से लटकता हुआ पाया गया। घटना के सबंध में पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।

logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in