Geeta Path in Kolkata : कल ब्रिगेड में होगी गीता पाठ

Geeta Path in Kolkata : कल ब्रिगेड में होगी गीता पाठ

Published on

कोलकाता : कल यानी रविवार को होने वाले गीता पाठ के लिये तैयारियों का जायजा लेने विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ब्रिगेड परेड मैदान में पहुंचे। शुभेंदु ने कहा कि यह एक महायज्ञ है। जो खुद को सनातनी कहते हैं और टीका लगाकर भगवान से वोट में जिताने के लिये और खुद को बड़ा बनाने के लिये भगवान से प्रार्थना करते हैं, उन सभी को यहां आना चाहिये। जब कोई महान यज्ञ होता है तो उसमें सभी हवन कर पायें, ऐसा नहीं होता लेकिन कोई फूल तो कोई बेल पत्ता देता है। मैं सनातनी संस्कृति में विश्वास करता हूं, यहां आकर मैंने आयोजन देखा। यहां सरकारी सहायता एक तरह से वर्जित है जबकि इतना बड़ा कार्यक्रम यहां हो रहा है।
1 लाख 30 हजार गीता प्रेमी आयेंगे
गीता पाठ के लिये अब तक 1 लाख 30 हजार गीता प्रेमी दक्षिण बंगाल, कोलकाता और आस-पास के जिलों से आयेंगे। उत्तर बंगाल हमने छोड़ दिया है क्योंकि वहां के लिये हम ट्रेन नहीं दे पाये। द्वारका के शंकराचार्य भी कोलकाता आ चुके हैं। शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि हम नीचे रहेंगे क्योंकि इसे लेकर मीडिया में गलत खबरें जायेंगी। हम वोलंटियर का काम करेंगे और गीता पाठ में शामिल होंगे। रविवार के दिन ब्रिगेड से हिन्दू जागरण होगा। चंडी पाठ पर शुभेंदु ने कहा कि चंडी बगैर भोजन के पढ़ना होगा। चंडी काफी शक्तिशाली मंत्र है, शुद्ध होकर पढ़ना होगा। चंडी पाठ करना है तो प्रणव मुखर्जी जैसा चंडी पाठ करें, इसका स्वागत करेंगे। हम गीता वितरण का काम करेंगे, मैदान में गंदगी होगी तो सफाई करेंगे। ब्रिगेड में शुभेंदु अधिकारी के साथ आयोजक कमेटी के बसंत सेठिया, भाजपा नेता कमल सिंह समेत अन्य मौजूद थे।
बन सकता है विश्व रिकॉर्ड
ब्रिगेड मैदान में होने वाले 'एक लाख कंठों में गीता पाठ' में विश्व रिकॉर्ड बन सकता है। इसकी घोषणा आयोजक समिति के उपाध्यक्ष निर्गुणानंद ब्रह्मचारी महाराज ने की है। इसका निरीक्षण करने के लिये यूरोप से ऑफिशियल वर्ल्ड रिकॉर्ड नामक संस्था के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in