

नागराकाटा : पूर्व केंद्रीय मंत्री जॉन बारला की पत्नी महिमा बारला (46) का निधन हो गया। उनका लंबे समय से दिल्ली एम्स में इलाज चल रहा था। उन्हें किडनी की समस्या थी। 2014 में उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था। पिछले कुछ समय से उनका डायलिसिस चल रहा था। जिसके चलते जॉन बारला का ज्यादातर समय दिल्ली में ही बीतता था। उनका एक बेटा भी है। गौरतलब है कि महिमा बारला 2008 में बानरहाट दों नंबर ग्राम पंचायत में सीपीआईएम टिकट से पंचायत सदस्य के रुप में निर्वाचित होकर पांच साल तक उप प्रधान का कार्यभार संभाला था। इस संबंध में जॉन बारला के भतीजे रोनित कुजूर ने फोन पर बताया, बडी मां को किडनी की समस्या थी। उन्हें दिल्ली एम्स में इलाज चल रहा था। दोपहर में बडी मां ने अंतिम सांस ली। उनका पार्थिव शरीर कल घर 11 बजे
लाया जाएगा।