पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य की स्थिति अभी भी नाजुक | Sanmarg

पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य की स्थिति अभी भी नाजुक

वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखे गये हैं
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य के स्वास्थ्य में रविवार को थोड़ा सुधार हुआ है। हालांकि उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। उन्हें सांस की तकलीफ के बाद पूर्ण वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। अस्पताल द्वारा जारी मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार बुद्धदेव भट्टाचार्य की हालत गंभीर किन्तु स्थिर है। गौरतलब है कि बुद्धदेव भट्टाचार्य को लोअर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इंफेक्शन के कारण शनिवार को वुडलैंड मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया। शुरुआत में उन्हें नॉन-इनवेसिव वेंटिलेशन ( एनआईवी) के तहत रखा गया था, लेकिन सांस लेने में तकलीफ के कारण देर रात उन्हें पूर्ण वेंटिलेशन पर रखा गया। उल्लेखनीय है कि 79 वर्षीय बुद्धदेव भट्टाचार्य क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (सीओपीडी) के मरीज हैं। यह एक फेफड़ों की बीमारी है जिसके कारण वायु प्रवाह में बाधा आती है और सांस लेने में कठिनाई होती है। इसका इलाज एंटीबायोटिक दवाओं से किया जा रहा है। माकपा)के सूत्रों के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री पिछले कुछ दिनों से लगातार बुखार और सांस लेने में तकलीफ से पीड़ित रहे हैं।एक चिकित्सक के अनुसार रविवार की सुबह उनके ऑक्सीजन स्तर में थोड़ा सुधार हुआ, हालांकि उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि उन पर उपचार का असर हो रहा है लेकिन अभी भी खतरे से बाहर नहीं हैं। हमारे चिकित्सकों ने शनिवार की पूरी रात उनकी बारीकी से निगरानी की। इस दौरान, स्वास्थ्य पैमाने में कोई बड़ी गिरावट नहीं देखी गई। डॉक्टरों ने बताया कि बुद्धदेव भट्टाचार्य को निचली श्वसन नली के संक्रमण और टाइप-2 श्वसन संबंधी परेशानी के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें एंटीबायोटिक देने के साथ ही इनवेसिव वेंटिलेशन और अन्य जीवन रक्षक सहायक उपकरणों पर रखा गया है। वर्ष 2000 से 2011 तक पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री रहे बुद्धदेव भट्टाचार्य लंबे समय से सीओपीडी (क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज) और उम्र संबंधी स्वास्थ्य जटिलताओं से जूझ रहे हैं।

Visited 67 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर