पहली बार : पंचायत चुनाव में महिला कर्मी संभालेंगी बूथ | Sanmarg

पहली बार : पंचायत चुनाव में महिला कर्मी संभालेंगी बूथ

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : राज्य में अगले महीने पंचायत चुनाव होने वाले है। इस बार राज्य चुनाव आयोग ने निर्णय लिया है कि बूथों को महिला बूथ कर्मी भी सम्भालेंगी।इसे लेकर राज्य चुनाव आयोग की ओर से ज़िला पंचायत अधिकारियों व सभी डीएम को पत्र भेजा गया है। इसमें कहा गया है कि राज्य चुनाव आयोग ने इस प्रस्ताव को अनुमोदन दिया है कि पोलिंग स्टेशनों में केवल महिला पोलिंग कर्मियों को रखा जा सकता है जो पूरे बूथ को सम्भालेंगी।बताया जा रहा है कि पंचायत चुनाव में ऐसा पहली बार होगा कि महिला कर्मी बूथ सम्भालेंगी।इससे पहले गत लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में महिला बूथ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बनाए गए थे। हालांकि इस बार राज्य चुनाव आयोग के निर्देश पर पंचायत चुनाव में ऐसा किया जा रहा है।इसके पीछे कारण बताया जा रहा है कि राज्य में काफ़ी समय से नियुक्ति बंद है। इसके अलावा हाल में नियुक्ति दुर्नीति मामले में कोर्ट ने निर्देश दिया था कि मामले में अभियुक्तों को चुनावी प्रक्रिया से दूर रखा जाए।इन सब कारणों से मतदान कर्मियों की कमी देखी जा रही है जिस कारण उक्त निर्णय लिया गया है।मतदान कर्मियों के तौर पर काफ़ी संख्या में शिक्षक वर्ग को रखा जाता है। ऐसे में महिला शिक्षकों की सुरक्षा को लेकर बंगीय शिक्षक व शिक्षा कर्मी समिति की ओर से राज्य चुनाव आयोग को चिट्ठी दी गयी है।समिति के महासचिव स्वपन मंडल ने कहा कि गत चुनावों में देखा गया था कि महिला बूथ होने के बावजूद वहां सिक्योरिटी के तौर पर पुरुषों को भेजा गया था जिस कारण महिलाएं असहज महसूस कर रही थीं।ऐसे में इस बार महिला मतदान कर्मियों की सुरक्षा में किसी तरह की दिक़्क़त ना हो, इसके लिए महिला संचालित बूथों पर कड़ी सुरक्षा हो।साथ ही ऐसे बूथों पर केंद्रीय बलों की तैनाती की माँग भी की गयी।

Visited 145 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर